कैबिनेट मंत्री ने किया ब्रम्हलीन रामचंद्र पांडे गुरु की मूर्ति का अनावरण ।
इंदौर। पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित रखना तथा उनके बताए रास्तों को आगे बढ़ाना यही युवा पीढ़ी का दायित्व है। उक्त विचार मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लकी वांडरर्स इंदौर के संस्थापक ब्रह्मलीन रामचंद्र पांडे गुरु की मूर्ति का अनावरण करते हुए व्यक्त किये।
मूर्ति अनावरण समारोह की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की। समारोह में विशेष अतिथि विधायक गोलू शुक्ला, मध्य प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक पिंटू जोशी एवं जितेंद्र बाबा त्रिपाठी ने शिरकत की। लकी वांडरर्स की ओर से श्रीमती मधु कांता पांडे, मनोज मिश्रा, पार्षद श्रीमती भावना मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी,
मनोज शर्मा, प्रदीप राहिन्ज, दिनेश जोशी, राजेंद्र जैन एवं हेमंत खींची ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा गुरुजी बेहतरीन इंसान थे। उनकी ज़ुबान पर हमेशा मिठास रहती थी। वे बहुत सहज, सरल और विनम्र थे। उनकी विशेषता यह थी कि उनकी नाक पे कभी गुस्सा नहीं आता था। कबड्डी तो उनकी साँसों में थी उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाई।
इस दौरान जितेंद्र बाबा त्रिपाठी ने बताया शहर में लकी वांडरर्स हमेशा से कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए जाना जाता है। वर्षों से इस खेल को जीवित रखने वाले कबड्डी के पितृ पुरुष रामचंद्र पांडे गुरु के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम का संचालन अनंत गीद ने किया तथा आभार प्रदर्शन दीपक पिंटू जोशी ने किया।
0 Comments