बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन Organizing summer camps for children

बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन

दबंग देश  मनोज कुमार माली



 सुसनेर/विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचान कर उनकी रूचि को निखारने के लिए विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन शाला स्तर  पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा दिनांक 2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2024 तक संचालित किया जा रहा है इसके आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मक सृजनशीलता, कला-कौशल के विकास के साथ ही साथ 21वीं सदीं के विभिन्न कौशलों जैसे टीमवर्क, समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता आदि के गुणों का भी विकास किया जाता हैं इस संदर्भ में   समर कैंप के अंतर्गत रुचि रखने वाले बच्चो को मैसेंजर ऑफ पीस का खेल खिलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य  बच्चो में आपसी सामंजस्य और टीम के साथ आसानी से समस्या का समाधान करने की कला विकसित करना है

Post a Comment

0 Comments