पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ एवं श्री मद भागवत सप्ताह का आयोजन Organizing Panch Kundatmak Shri Ram Maha Yagya and Shrimad Bhagwat week

 पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ एवं श्री मद भागवत सप्ताह का आयोजन। 

दीपक शर्मा। 

देपालपुर – देपालपुर नगर में अति प्राचीन रुखमणि कुंड स्थित हनुमान मंदिर पर 21मई से 27 मई तक होने वाले पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं।

देपालपुर – देपालपुर नगर में अति प्राचीन रुखमणि कुंड स्थित हनुमान मंदिर पर 21मई से 27 मई तक होने वाले पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं।

यज्ञाचार्य पंडित राजेंद्र तिवारी ने बताया की 21 मई को सुबह 7: 00 बजे पंचांग पूजन,मंडप प्रवेश,मंडल पूजन, पुण्याः वाचन,नांदी श्राद्ध,अग्नि स्थापना एवं मंडप पूजा होगी।

दोपहर 12 बजे से व्यास पीठ पूजन एवं श्री मद भागवत कथा का आयोजन होगा।कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव एवं भगवान की लीलाओं का गुणगान किया जाएगा। 27 मई को श्री भागवत जी विश्राम, यज्ञ पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी वितरण का आयोजन होगा।

यज्ञ का समय प्रतिदिन सुबह 8 से11 व दोपहर 3:30 से 5:30 तक रहेगा कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा।

Post a Comment

0 Comments