हम फाउन्डेशन मालवा प्रांत की कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।
मुकेश खेड़े
बड़वाह/मां नर्मदा के तट पर स्थित बड़वाह में हम फाउंडेशन भारत की मालवा प्रांत एवं पदाधिकारी सम्मेलन संपन्न हुआ।कार्यक्रम संयोजक शिवराज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया की अतिथि मंचासन पश्चात भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी का पूजन कर
बालिका रूपाली करोले द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य द्वारा प्रस्तुति दी , हम फाउंडेशन भारत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथि सत्कार पश्चात अतिथि परिचय श्रीमती मनीषा पाटिल प्रदेश महामंत्री द्वारा किया गया।कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड निशिकांत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया
कि सनातनी संस्कृति की रक्षा करना,है हर भारतीय का कर्तव्य है। पूर्व में संयुक्त परिवार रहते थे। जिससे परिवार में साहचार्य प्रेम की भावना रहती थी। जब कोई बाहर घटना होती थी। तो पांचो भाई एक साथ मिलकर सामना करते थे। परंतु आज अगर दो भाई भी है तो दोनों में विवाद है संवाद नहीं है। हमारा हम फाउंडेशन एक संयुक्त परिवार है
जिसमें सभी पदाधिकारी सदस्यों का सम्मान किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली ,और के पी राही ने अपने सशक्त उदगार व्यक्त किए । दिनेश शुक्ला द्वारा राष्ट्रगान और स्वामी विवेकानन्द जानो प्रतियोगिता पर उदगार व्यक्त किए।
प्रमोद समाधिया द्वारा संचालन एवं वित्त प्रबंधन अशोक सकरेडे द्वारा संगठन का सशक्तिकरण एवं संपर्क के बारे में बताया गया। श्रीमती मुनमुन भट्टाचार्य जी द्वारा महिला सशक्तिकरन के बारे बताया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण राकेश कुमार जैन अध्यक्ष मालवा प्रांत द्वारा कहा गया की हर जिले में कार्यशाला का आयोजन हो और संघठन को मजबूत किया जाए। कार्यक्रम में संस्कृति शाखा बड़वाह की अध्यक्षा नीति देशवाली और उनके ग्रुप द्वारा राजस्थानी लोक गीत मुनमुन भट्टाचार्य जबलपुर द्वारा क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया और बालिका रितिका कानूनगो द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
यह कार्यक्रम विमला चौधरी जी महिला सहभागिता प्रमुख एवं अर्चना आरस जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सभी शाखाओं ने सहभागिता की कार्यकम में मालवा प्रांत के सभी पदाधिकारियों , जिलाध्यक्षों और सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रमेश शंकर शर्मा ,मुकेश गौर ,नारायण प्रजापति ,
सजनी कलोसिया ,पायल परदेशी और शिल्पी शुक्ला ने भी सहभागिता की हम फाउंडेशन भारत में उपस्थित उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर मालवा प्रांत और संस्कृति शाखा बड़वाह के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से विमला चौधरी,अर्चना आरस जिलाध्यक्ष,नीति देशवाली शाखा अध्यक्ष ,रीना वर्मा, प्रवीण श्रीमाली ,
उम्मेदसिंह मुजाल्दे ,कविता चौहान,प्रियंका पाराशर, दीपक चौधरी, रवि बरले,विशाल सोनी,सुबोध आरस,मनीष वर्मा,राधे ठाकुर,प्रीतिमा गंगराड़े,ज्योति शर्मा दीपक पाराशर,विजय सिंह चौहान, माला सोनी का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ परेश विजयवर्गीय ने और आभार रवि पांडेय द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।
0 Comments