12 दिवसीय आयोजन का समापन अंतिम दिन सवा लाख भक्तो ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की रास्ते हुवे जाम The 12 day long event concluded with 1.25 lakh devotees taking food prasad at the bhandaar on the last day and roads getting jammed

 12 दिवसीय आयोजन का समापन अंतिम दिन सवा लाख भक्तो ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की रास्ते हुवे जाम 

ट्रस्ट अध्यक्ष व  सचिव ने आभार माना 

दीपक शर्मा. 

देपालपुर:-- ब्रह्मलीन संत अनंत श्री जयकरण दास जी भक्तमाली परमहंस की तपोस्थली पर निर्मित हुए श्री 24 अवतार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सप्तम वर्षगांठ पर 12 दिवसीय महोत्सव का समापन श्री 1कुंडीय हरिहरतमक यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ इस अवसर पर हजारों की तादाद में भक्तजनो ने मंदिर 

एवं यज्ञशाला की परिक्रमा की सुबह से ही भक्तों के आने का क्रम चालू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा वही सुबह ब्रह्म मुहूर्त से दोपहर 2:00 बजे तक लोगों ने मंदिर एवं यज्ञशाला की परिक्रमा की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में यज्ञ प्रारंभ हुआ 

देपालपुर:-- ब्रह्मलीन संत अनंत श्री जयकरण दास जी भक्तमाली परमहंस की तपोस्थली पर निर्मित हुए श्री 24 अवतार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सप्तम वर्षगांठ पर 12 दिवसीय महोत्सव का समापन श्री 1कुंडीय हरिहरतमक यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ इस अवसर पर हजारों की तादाद में भक्तजनो ने मंदिर

जिसकी पूर्णाहुति सुबह अभिजीत मुहूर्त में हुई यज्ञ कुंड पर बैठे यजमानों ने घी तील जो आदि हवन सामग्री के साथ यज्ञाचार्य पंडित राजेश शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार पर हवन कुंड में आहुति दे कर पूर्णाहुति की। इस अवसर पर भगवान राम के प्रसिद्ध भजन ये चमक यह दमक भजन की पण्डित सुधीर व्यास ने शानदार प्रस्तुति दी।

 वही यहां आयोजित भोजन भंडारे में सवा लाख भक्तो ने भोजन प्रसादी रात्रि 1 बजे तक कि।वही 12 दिनों में 8 लाख से ज्यादा भक्तो ने दर्शन किये। यहां हुवे बड़े आयोजन की अपेक्षा इस आयोजन में जो भक्तो का सैलाब  उमड़ा वह गुरुदेव के तप का फल है।वही यहा पर भजन गायक, कथा वाचक जिन्होंने भी अपनी प्रस्तुति दी वह यहां की भूमि के प्रताप से मंत्र मुग्ध होकर गया।

आरती के पश्चात हुआ महाप्रसादी का दौर । 

दोपहर 5:00 बजे के लगभग भगवान लक्ष्मी नारायण के साथ भगवान विष्णु के 24 रूपों की तथा यज्ञ नारायण भगवान की आरती की गई आरती में भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज पटेल सचिव चिंटू वर्मा ने बताया की आरती के पश्चात महाप्रसादी का भोग भगवान को लगाया गया 

उसके पश्चात भक्तों ने हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी ग्रहण की देपालपुर कृषि उपज मंडी में भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई थी जहां पर महिलाओं एवं पुरुषों की अलग अलग व्यवस्था की गई थी इस व्यवस्था में नगर के साथ ही आसपास के गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं व्यवस्था को संभाला जिसमे शाम होने से पहले भंडारे की शुरुवात हुई और भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा.

•भंडारे के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा 2 दर्जनों से अधिक स्टाल लगाए गए जिससे अधिक भीड़ होने पर भी कोई श्रद्धालु भूखा न जाए।

• भीषण गर्मी को देखते हुए मंदिर मंदिर प्रशासन द्वारा ठंडे पानी की भी अलग से व्यवस्था की गई

*गुरुदेव का प्रताप है कि इस महा आयोजन में रास्ते जाम हो गए चमन चौराहा से मन्दिर पहुंच मार्ग पर पैर रखने की जगह नही थी ।मानो ऐसा लग रहा था कि गुरुदेव का निमंत्रण इन भक्तो को मिला।नगर के साथ साथ इंदौर,उज्जैन, महू,बेटमा,साँवेर तथा पूरी विधान सभा से हजारो भक्त समूह में पहुंच रहे थे।मन्दिर प्रांगड़,भोजन प्रसादी मैदान,मेला मैदान, पार्किंग सब ठसाठस भरे थे।

•पुलिस जवानों को करनी पड़ी मशक्कत ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया :

मंगलवार की रात्रि में महोत्सव के समापनदेपालपुर ,बेटमा ,गौतमपुरा आदि थानों के पुलिस बल के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी महोत्सव को लेकर बुलाया गया था सभी पुलिस अधिकारी ,कर्मचारी ,जवान महोत्सव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात थे जिन्हें यातायात व्यवस्था भी संभालना पडी। प्रशासन द्वारा 

यातायात सुधार की व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मार्ग को परिवर्तित किया गया वाहनों को डाक बंगला परिसर के सामने से खजराया रोड पर मिलाया गया ताकि मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से समस्या ना आए। यह पहला मौका है जब भीड़ इतनी बड़ी मात्रा में पहुंची की पुलिस को रास्ते डायवर्ट करना पड़ा।

आभार प्रकट किया- इस सफल है जिनको लेकर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज पटेल तथा ट्रस्ट सचिव चिंटू वर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले पुलिस विभाग विद्युत मंडल नगरी प्रशासन विभाग सफाई कर्मी पानी की व्यवस्था संभालने वाले तथा मंदिर परिसर में बिजली की व्यवस्था करने वाले सभी गुरु भक्तों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत का फल है कि बिना किसी दिक्कत परेशानी के कार्यक्रम का सफल आयोजन हुवा।

Post a Comment

0 Comments