वन विभाग ने किया लक्ष्य से 28 प्रतिशत अधिक तेंदुपत्ता संग्रहण,
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह/ वनमंडल में 14 मई से शुरू हुआ तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य मंगलवार शाम को समाप्त हो गया।केवल आठ दिन के भीतर ही बड़वाह वनमंडल ने न सिर्फ अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।बल्कि लक्ष्य से करीब 28 प्रतिशत अधिक तेंदुपत्ता संग्रहण किया।बड़वाह वनमंडल के तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य का निरिक्षण करने के लिए वन विभाग भोपाल के निगरानी व मुल्यांकन शाखा के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(एपीसीसीएफ) मोहन मीणा बड़वाह पहुंचे थे।उनके साथ सीसीएफ खंडवा रमेश गणावा भी थे।यहाँ उन्होंने कड़ियाकुंड और चौड़ापाट क्षेत्र में एकत्र किए तेंदुपत्ता कार्य को देखा।साथ ही तेंदूपत्ते का निरिक्षण भी किया।एपीसीसीएफ ने तेंदूपत्ते की क्वालिटी को बहुत बेहतर बताया।उन्होंने कहा की सूखने के बाद भी तेंदुपत्ता बहुत बेहतर स्थिति में है।डीएफओ अनुराग तिवारी ने जानकारी दी की कड़ियाकुंड फड़ पर 80 के विरुद्ध 125 और चौड़ापाट फड़ पर 200 के विरुद्ध 270 बोर संग्रहित किये है।इस पर उन्होंने वनमंडल के लक्ष्य से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य को लेकर संतुष्टि भी जताई।इस दौरान एसडीओ विजय गुप्ता,रेंजर डीएस राठौर भी थे।
डीएफओ अनुराग तिवारी ने बताया की वर्ष 2024 में 6500 तेंदुपत्ता मानक बोरा का लक्ष्य दिया गया था।संग्रहण के पहले दिन हमने 23 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।चार दिन के भीतर निर्धारित लक्ष्य और आठ दिन में हमने लक्ष्य से अधिक 8330 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण किया है।जो लक्ष्य से करीब 28 प्रतिशत अधिक है।डीएफओ ने बताया की बड़वाह वनमंडल की 7 समितियों बड़वाह,सनावद,काटकूट,बड़ेल,बड़वेल,बलवाड़ा,करही,बागदरा में तेंदुपत्ता संग्रहण किया था।इस कार्य में 6 हजार श्रमिक परिवार के 13 हजार सदस्यों ने इस संग्रहण कार्य में अपनी भागीदारी की थी।इस वर्ष मप्र शासन तेंदुपत्ता श्रमिको को संग्रहण पर प्रति मानक बोरा 4 हजार की राशी प्रदान करेगा।लक्ष्य से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण होने से श्रमिको को भी सका लाभ मिलेगा।अतिरिक्त बोरे संग्रहित होने से उन्हें इसके अनुपात में प्रति मानक बोरे की राशी भी अतिरिक्त मिलेगी। इसके साथ ही बड़वाह रेंज के तेंदूपत्ते की क्वालिटी सबसे बेहतर मिली है।यही कारण है की इसकी दर भी सर्वाधिक है।बड़वाह रेंज का तेंदुपत्ता 9351 प्रति मानक बोरा की दर से व्यापारियों ने ख़रीदा है।
0 Comments