हनुमान मंदिर पर श्री राम मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति पर निकली कलश यात्रा,मनाया हनुमान जन्मोत्सवKalash Yatra was taken out on the completion of Shri Ram Maruti Mahayagya at Hanuman temple, Hanuman Jayanti was celebrated

 हनुमान मंदिर पर श्री राम मारुति महायज्ञ  की पूर्णाहुति पर निकली कलश यात्रा,मनाया हनुमान जन्मोत्सव

रजत सांड । दबंग देश 

 बड़ावदा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अंर्तगत श्री वीर मंगल हनुमान मंदिर मंडी प्रांगण बड़ावदा   पर यज्ञाचार्य पंडित अंकित प्रभाकर पौराणिक के सानिध्य  में पंच दिवसीय श्री राम मारुति महायज्ञ का आयोजन किया गया।  19 अप्रैल से प्रारंभ  हुआ यज्ञ का 23 अप्रैल को समापन हुआ। यज्ञाचार्य अंकित प्रभाकर पौराणिक ने बताया की श्री राम मारुति महायज्ञ से नगर में शांति रहती है एवम यज्ञ में बैठने एवम दर्शन मात्र से सभी पाप दोष दूर होते है।

हनुमान मंदिर पर श्री राम मारुति महायज्ञ  की पूर्णाहुति पर निकली कलश यात्रा,मनाया हनुमान जन्मोत्सवKalash Yatra was taken out on the completion of Shri Ram Maruti Mahayagya at Hanuman temple, Hanuman Jayanti was celebrated

 

यज्ञाचार्य पंडित अंकित प्रभाकर पौराणिक के साथ ईश्वरलाल शर्मा, वेद व्यास, जय व्यास आदि की उपस्तिथि में यज्ञ सम्पन्न हुआ।

हनुमान मंदिर पर श्री राम मारुति महायज्ञ  की पूर्णाहुति पर निकली कलश यात्रा,मनाया हनुमान जन्मोत्सवKalash Yatra was taken out on the completion of Shri Ram Maruti Mahayagya at Hanuman temple, Hanuman Jayanti was celebrated

 मंगलवार को  यज्ञ की  पूर्णाहुति एवम विशाल कलश यात्रा  निकली। कलश यात्रा श्री वल्लभ जी की बावड़ी हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर परिसर आई। जहां पर महाआरती कर प्रसाद वितरित की गई। हनुमान जी का मनमोहक चोला चढ़ाया गया चढ़ाया गया। मालवा  मयूरी ग्रुप इंदौर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किए गए। श्री राज राजेंद्र सातम परिवार द्वारा तरबुज का  स्टॉल लगाया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर  एक दिवसीय मेला भी आयोजित किया गया। बच्चो ने झूले चक्करी का आनंद लिया।

Post a Comment

0 Comments