नानीबाय का मायरा कथा में संस्था सृजन के सहयोग से जेटीपी सरदार पटेल हॉस्पिटल गुजरात गाए गा स्वास्थ्य शिविर, जिसमें होगी निशुल्क जांचJTP Sardar Patel Hospital Gujarat will organize a health camp in Nanibai's Mayra Katha in collaboration with the organization Srujan, in which free checkup will be done

 नानीबाय का मायरा कथा में संस्था सृजन के सहयोग से जेटीपी सरदार पटेल हॉस्पिटल गुजरात गाए गा स्वास्थ्य शिविर, जिसमें होगी निशुल्क जांच

संस्था सृजन द्वारा आयोजित नानीबाई का मायरा कथा रविवार से प्रारंभ

 राकेश सिंह दबंग देश

बैजनाथ महादेव मंदिर को  सजाया जाएगा दूधिया रोशनी से।

बदनावर।  संस्था सृजन द्वारा बेजनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार से धार्मिक कथा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। नानीबाई का मायरा कथा 28 तारीख रविवार से 1 मई बुधवार तक होगी । 4 दिन तक धार्मिक आयोजन के साथ साथ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं प्राथमिक उपचार के लिए साय 7:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक डॉक्टर की टीम कथा स्थल पर उपचार के लिए मौजूद रहेगी। निशूल्क जॉच प्रतिदिन साय 5 बजे से 7 बजे तक कथा स्थल के पास होगा। 

नानीबाय का मायरा कथा में संस्था सृजन के सहयोग से जेटीपी सरदार पटेल हॉस्पिटल गुजरात गाए गा स्वास्थ्य शिविर, जिसमें होगी निशुल्क जांचJTP Sardar Patel Hospital Gujarat will organize a health camp in Nanibai's Mayra Katha in collaboration with the organization Srujan, in which free checkup will be done

नानी बाई का मायरा प्रसंग का सचित्र प्रस्तुतिकरण-

भक्त और भगवान के प्रेम एवं स्नेह की कथा नानीबाई का मायरा प्रसंग पर व्याख्यान बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार से प्रारंभ होगा। व्याख्यान भागवताचार्य पं रमेशचंद्र अग्निहोत्री के मुखारविंद से होगा। कथा को लेकर नगर एवं आसपास गांव में उत्साह का माहोल है। अनेक महिला मंडलों द्वारा घर घर निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल देकर कथा में आने का न्यौता दिया गया। वही नानीबाई का मायरा प्रसंग को मुर्त रुप देने का काम कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। बेलगाडी में मायरा लाने की तेयारी पूर्ण कर ली गयी है। बेलगाडी को भगवान द्वारकाधीश हांक कर मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे। धार्मिक आयोजन के माध्यम से मन शुद्विकरण करने का कार्य प रमेशंचद्र अग्निहोत्री द्वारा प्रवचन के माध्यम से किया जाएगा।


मानव शरीर निरोगी रखने हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन-


शरीर स्वस्थ तो मन प्रसन्न रहता है। संस्था सृजन द्वारा बेजनाथ महादेव मंदिर परिसर में नानीबाई का मायरा धार्मिक आयोजन के साथ साथ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की भी व्यवस्था रखी गई है। जिसमें एमबीबीएस डाक्टरों द्वारा  बीपी, शुगर की जांच निशुल्क होगी। एवं मरीज को निशुल्क दवाई वितरित की जाएगी। गंभीर रोगियों को सरदार पटेल अस्पताल ले जाकर इसीजी, एक्सरे, खून की जांच सस्ती दर पर की जाएगी।

आयोजन का मुर्त रुप देने हेतु संस्था सृजन के सदस्यों एवं विभिन्न महिला मंडलों द्वारा काफी मेहनत की गयी है। आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु कई कलाकार लंबे समय से मेहनत कर रहे है। नगर की समाजसेवी संस्थाएं भी इस आयोजन में सक्रिय सहभागीता कर रही है। आयोजन को लेकर नगर धर्ममय हो गया है। आयोजन स्थल बाबा बेजनाथ महादेव मंदिर की भव्य एवं आर्कशक सजावट की जाएगी है। कथा में आप भी आइये और मन एवं शरीर शुद्विकरण शीविर में सहभागिता कर जीवन को सुखमय बनाए।

Post a Comment

0 Comments