Top News

एस्पायरिंग शी फाउंडेशन का दसवाँ सम्मान समारोह सम्पन्न Tenth felicitation ceremony of Aspiring She Foundation concluded

 एस्पायरिंग शी फाउंडेशन का दसवाँ सम्मान समारोह सम्पन्न

इन्दौर। महिलाओं की स्थिति अब बहुत सुधर रही है, भारत में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में महिलाएँ अग्रणी है। यह बात कार्यक्रम के अतिथि थल सेना से मेजर अरविन्द तिवारी (पूर्व सेना अधिकारी) ने कही।

 संस्था एस्पायरिंग शी फाउंडेशन के इस सम्मान समारोह में अरविंद तिवारी, लेखिका रश्मि रमानी, एस्पायरिंग शी की निदेशक  सौम्यता तिवारी ने पचपन से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम के पहले सत्र में टॉक शो हुआ जिसमें रश्मि रमानी, डॉ. शोभा जैन, शुभि जैन शामिल हुई।

इन्दौर। महिलाओं की स्थिति अब बहुत सुधर रही है, भारत में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में महिलाएँ अग्रणी है। यह बात कार्यक्रम के अतिथि थल सेना से मेजर अरविन्द तिवारी (पूर्व सेना अधिकारी) ने कही।

सम्मान समारोह में शास्त्रीय संगीत की ख्यात गायिका शोभा चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादिका अनुप्रिया देवताले, विशिष्ट साहित्यकार रश्मि रमानी, रेणु लेसी फ्रांसिस, एडवोकेट मुधुर जगदीश मंडलोई, शालिनी शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार अपूर्वा मेनन, रंगोली आर्टिस्ट वर्षा सिरसैया, डॉ, संध्या चौकसे, निधि छाबरिया, वंदना ठाकुर, स्पोर्ट्स के क्षेत्र से अमायरा सेठी, तनिषा सिंह, मधुबाला साल्वे, धर्मी तिवारी, अभिप्रिया वर्मा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनुभूति निगम ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post