मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक ऐसा गांव जहां के राजा स्वयं हनुमान 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक होगा इस दरबार में अनूठा महा संगम जुटेगी सैकड़ो भक्तों की भीड़..
एमपी के रतलाम जिले के जावरा समीप गांव सरसी नगर के विश्व विख्यात जन जन की आस्था के केंद्र श्री सरसी के राजा हनुमान जी महाराज के दरबार सरसी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महा महोत्सव को लेकर को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है
जिसमें मेला 1 अप्रैल से शुरू होगा जो 7 अप्रैल तक चलेगा पिछले दिनों हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित मीटिंग के दौरान सभी की सहमति से अलग अलग समिति का गठन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस महा महोत्सव की परंपरा वर्षो पुरानी है जो अब तक चली आ रही है वहीं अब इस आयोजन ने अब भव्य और ऐतिहासिक रूप ले लिया है
जहां सैकड़ो की तादाद में भक्त बड़ी संख्या मैं सरसी पहुंचकर राजा हनुमान के दर्शन लाभ लेते हैं जिसको लेकर मंगलवार को सुबह 11:00 बजे सरसी बस स्टैंड चौराहे पर कार्यालय का शुभ आरंभ भी किया गया जिसमें राष्ट्रीय संत दिनेश जी व्यास घटवास द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यालय की ओपनिंग की गई
कार्यालय से मेले से जुड़ी कार्यक्रम की आगे की सारी रुपरेखा बनाई जाएगी वही समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले में दुकानें लगाने वाले दुकानदारों की व बाहर से आने वाले सैकड़ो की संख्या में दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस साल भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसका एक कंट्रोल रूम अलग बनाया
जाएगा। एवं अस्थाई पुलिस चौकी तथा मेले में पर्याप्त बिजली, पानी, साफ सफाई आदी की व्यवस्था रहेंगी जल्द मेला स्थल पर सफाई का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दे कि यह मेला लगाने की वर्षो पुरानी परंपरा नित्य चली आ रही है। इस मेले में छोटे बच्चे बुजुर्ग महिलाएं एवं बाहर के भक्तों को खास कर इस मेले की आस एक लंबे समय से लगी रहती है
मेले में करीब 150 से 200 दुकानें लगने कीइस बार संभावना हैं। इनमें खिलौने, सौंदर्य प्रसाधन, मीना बाजार, कटलरी, बर्तन, रेडिमेड वस्त्र, जूते चप्पल, क्राकरी, फ्लावर, चूड़ियां, घरेलू उपयोग के सामान, फर्नीचर आदि की दुकानें इस बार भी मेला मैदान मैं लगेंगी। इसके अलावा गगन चूंबी झूले, चकरी,
मौत का कुआं, ब्रेक डांस नांव चलत ट्रेन छोटे बच्चों के झूले के साथ ही आधुनिक झूले मेले का आकर्षण का केंद्र भी रहेंगे। झूले वालों का आना प्रारंभ हो चुका है इस मेले मैं लोग अपनी क्षमता अनुसार जमकर खरीदारी करते हैं। रोज हजारों की संख्या में दर्शक सैकड़ो किलोमीटर दूर से मेला देखने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पहुंचेंगे मेले के दौरान कई
सांस्कृतिक व कई बड़े धार्मिक आयोजन भी निरंतर किए जाएंगे। एवं बाहर से आने वाले भक्तों के लिए प्रतिदिन स्वादिष्ट भोजन भंडारे की व्यवस्था ( ग्रामीण ) समिति द्वारा की गई है कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिदिन जैन गुरु भगवंत संयम रत्न महाराज साहेब एवं भूवन रत्न महाराज साहैंब के मुखारविंद से संगीत मय प्रवचन किए जाएंगे संगीत की टीम चेन्नई से अपनी कला को सुंदर प्रस्तुति देने आएगी!!
एवं पूज्य राधा स्वरुपा बाल विदुषी अनन्या जी शर्मा द्वारा सुंदर कथा का आयोजन किया जाएगा !! एवं देश के जाने माने सुप्रसिद्ध कलाकार मोंटी नटराजन ग्रुप मुंबई के कलाकार एवं भीलवाड़ा राजस्थान के भजन संगीत कलाकारो द्वारा ऐतिहासिक सुंदर भजनों की प्रस्तुति एवं अलग-अलग गेटअप द्वारा मनमोहक अद्भुत दृश्य मंच के माध्यम से दृश्य दिखाया जाएगा
एवं संपूर्ण सरसी नगर में एतिहासिक विशाल कलश यात्रा नासिक के ढोल नागडे बग्गी डीजे बाजे आदी के साथ निकली जाएगी एवं राजा हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाया जायेगा जिसमें प्रतिदिन कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संत सरसी नगर में पहुंचेंगे जहां एक संत समागम भी होगा
वहीं कई बहार के धर्म प्रेमी कलश यात्रा के सहभागी बनेंगे वही कलश यात्रा में संपूर्ण महिला एक वेशभूषा तथा सिर पर कलश धारण करके चलेगी 1000 कलश एवं 1000 साड़ी के लाभार्थी समाज सेवी विनोद डांगी "डांगी परिवार की ओर से नि:शुल्क की गई है तथा पूरे सरसी नगर को एक दुल्हन की तरह सजाया जाएगा
जिसकी शुरुआत अभी से हो चुकी है एवं पालीताना गुजरात के अनेक कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक रंगोली पुरे गांव में बनाई जाएगी तथा पानी और तेल से दीपक जलाए जाएंगे तथा आकर्षक डेकोरेट भी किया जायेगा तथा मुख्य दिवस 7 अप्रेल शाम को राजा हनुमान मंदिर परिसर में हजारों भक्त छोटे बड़े जय जय कार लगाते हुए चूल से निकलेंगे
जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे वही 7 अप्रैल रात्रि 8:00 बजे देश के विश्व विख्यात कलाकार मोंटी नटराजन ग्रुप मुंबई एंड पार्टी द्वारा एतिहासिक विशाल भजनों की सुंदर प्रस्तुति कार्यक्रम पंडाल में दी जाएगी वही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कई बड़े छोटे टीवी चैनल के माध्यम से किया जाएगा
एवं कथा स्थल पंडाल में बड़ी एलइडी लगाकर पूरा कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा वहीं रोज कई अन्य छोटे-बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे वही यह कार्यक्रम सकल पंच ग्राम सरसी द्वारा आयोजित किया जाएगा.. कार्यक्रम की उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पत्रकार पवन धाकड़ सरसी द्वारा दी गई..
Post a Comment