Top News

मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत संयुक्त जाँच दल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच Investigation of various food establishments by the Joint Investigation Team under the Freedom from Adulteration Campaign

 मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत संयुक्त जाँच दल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच

राधेश्याम देवड़ा दबंग देश

शाजापुर/ मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत संयुक्त जाँच दल द्वारा आज विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। जिसमें उत्तम भोग शुजालपुर मण्डी से चॉकलेट, बर्फी एवं श्री खण्ड के नमूने, श्री श्याम डेयरी एण्ड मिल्क प्रॉडक्ट, एटीएम चौराहा से मावा के नमूने जाँच के लिए गए। 

शाजापुर/ मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत संयुक्त जाँच दल द्वारा आज विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। जिसमें उत्तम भोग शुजालपुर मण्डी से चॉकलेट, बर्फी एवं श्री खण्ड के नमूने, श्री श्याम डेयरी एण्ड मिल्क प्रॉडक्ट, एटीएम चौराहा से मावा के नमूने जाँच के लिए गए।

इसके अतिरिक्त कृष्णा डेयरी से पनीर का नमूना जाँच के लिए लिया गया। एमजी रोड एनीटाईम बेकरी पर घरेलु सिलेण्डर जप्त किया गया। साथ ही प्रतिष्ठान पर साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए।संयुक्त जाँच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दीपा टटवाड़े एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रविन्द्र राठौर शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post