Top News

नगर के विभिन्न बूथों पर देखा पीएम मोदी की मन की बात का 110 वा एपिसोड Watched the 110th episode of PM Modi's Mann Ki Baat at various booths in the city.

 नगर के विभिन्न बूथों पर देखा पीएम मोदी की मन की बात का 110 वा एपिसोड

पीएम मोदी ने महिला दिवस को नारी तयशक्ति के लिए विशेष रूप से मनाने की कही बात 

मुकेश खेड़े 

बड़वाह - नगर में विभिन्न बूथों के साथ अनेक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  "मन की बात" का 110 वा एपिसोड देखा और सुना गया।इस दौरान बूथ क्रमांक 63 पर मन की बात का प्रसारण मंडल प्रभारी एवम महामंत्री रवि ऐरन के निवास पर देखा गया । 

बड़वाह - नगर में विभिन्न बूथों के साथ अनेक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  "मन की बात" का 110 वा एपिसोड देखा और सुना गया।इस दौरान बूथ क्रमांक 63 पर मन की बात का प्रसारण मंडल प्रभारी एवम महामंत्री रवि ऐरन के निवास पर देखा गया ।

मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने प्राकृति खेती एवम जल सरक्षण में महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया ।  बकरी पालन और बकरी के दूध का उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन बढ़ाने जैसे अनेक महिला सशक्तिकरण के कार्यों पर उन्होंने जोर दिया ।

आगामी 8 मार्च महिला दिवस को नारी शक्ति के लिए विशेष रूप से मनाने की बात कही । उन्होंने कहा की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं है ।आगामी  तीन माह तक अब लोक सभा चुनाव के अंतर्गत आचार संहिता के कारण मन की बात का प्रसारण नहीं होगा। 

उसके पश्चात 111 के शुभ अंक के साथ फिर से मन की बात का प्रसारण शुरू किया  जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है - मेरा पहला वोट देश के लिए। इसके जरिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का निवेदन किया। 

पीएम मोदी ने कहा भारत को जोश व ऊर्जा से भरी युवा शक्ति पर गर्व है। हमारे युवा साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे । इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे।

इस दौरान बूथ अध्यक्ष सोनम विश्वकर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन किया । वही प्रसारण के अंत में  गणेश चौधरी ने आभार    व्यक्त किया । इस मौके पर भाजपा नेता सुबोध आरस, गणेश चौधरी, पंकज पाठक, हिमांशु जायसवाल, शुभम शर्मा ,अरुण रेनिवल, जय अग्रवाल, मोहन दरबार, बालकदास बोरासी,शुभम मालवीय,अंकुश बाफना सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post