कुल 101 यूनिट हुआ रक्तदान। सोयत नगर में देश सेवा के लिए लोग आगे बढ़कर आए
सोयत कला माधव चौक में हुआ रक्तदान का आयोजन युवाओं ने लिया बढ़-चढ़ का हिस्सा
दबंग देश मनोज कुमार माली
सुसनेर/सोयत कलां नगर के माधव चोक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संजीवनी सेवा जनकल्याण समिति और रक्त कोष फाउंडेशन आरडीएस के सहयोग से रविवार को सोयत नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे नगर के साथ ही ग्रामीणों ने भी कुल 101 यूनिट रक्तदान किया। जिसमे खास बात यह रही कि बजरंग पिता रामेश्वर कुशवाह ने अपने जीवन काल का इस समय 25 वा रक्तदान किया।
इस अवसर पर सोयत कला के शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ.मुकेश जाट ने बताया कि हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से समय आने पर कई कीमती जानो को बचाया जा सकता है, इसलिए रक्तदान अवश्य करे।
0 Comments