श्री राम मंदिर परिसर सज धज कर हुआ तैयार सारे शहर में लगी पतकाओं में राम मय किया पूरा वातावरण
राहुल उपासनी दबंग देश
खेतिया 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खेतिया शहर सज धज कर तैयार है सारे शहर में लगी केसरिया पताकाओं ने भगवान श्री राम के आगमन की शुभ सूचनाओं देना प्रारंभ किया। विभिन्न हिंदू संगठनों के माध्यम से अनेक आयोजन संपन्न होने जा रहे हैं ।सार्वजनिक सुंदरकांड मित्र मंडल खेतिया द्वारा आज सुंदरकांड के बाद अखंड रामधुन आयोजित की गई है जो कल सुबह तक 11 बजे समाप्त होगी वहीं विभिन्न हिन्दू संघठनों के तत्वावधान कल होने वाले समारोह को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ खेतिया शहर में भी एक विशेष शोभा यात्रा का आयोजन होगा इस शोभायात्रा के आयोजन व स्वागत को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।
0 Comments