श्री गणेश महापुराण का हुआ समापन श्रोताओं का उमड़ा सैलाब। Shree Ganesh Mahapuran concluded and a huge crowd of listeners gathered.

 श्री गणेश महापुराण का हुआ समापन श्रोताओं का उमड़ा सैलाब। 

मुकेश मालवीय दबंग देश हरसूद। 

1 जनवरी से हरसूद में चल रही श्री गणेश महापुराण के अंतिम दिन श्रोताओं का जन सैलाब उमड़ा। हरसूद के खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने पटाखा बाजार में 1 जनवरी 2024 से सुरू हुई श्री गणेश महापुराण का रविवार 7 दिसंबर को अंतिम दिन था।

1 जनवरी से हरसूद में चल रही श्री गणेश महापुराण के अंतिम दिन श्रोताओं का जन सैलाब उमड़ा। हरसूद के खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने पटाखा बाजार में 1 जनवरी 2024 से सुरू हुई श्री गणेश महापुराण का रविवार 7 दिसंबर को अंतिम दिन था।

 कथा वाचक पंडित मधुसूदन शास्त्री राधे राधे महाराज ने भगवान गणेश की कथा का वर्णन किया पटाखा बाजार राधे राधे महाराज के द्वारा सतत 12वा वर्ष था  हिंदू धर्म में 18 पुराणों का जिक्र है

 जिसमे से श्री शास्त्री जी ने यहां 12 पुराणों का आयोजन कर चुके है एक ही शहर में एक ही स्थान पर लगातार अलग अलग महापुराण का आयोजन होना भी हरसूद के लिए गर्व की बात है इससे पूर्व श्री शास्त्री के द्वारा भागवत कथा,शिव महापुराण,नर्मदा पुराण,सहित अन्य पुराणों का आयोजन कर चुके हे

 इसी के साथ बोरिसराय में चल रही श्री शिव महापुराण का आज समापन होगा यहां 2 जनवरी से कथा सुरू हुई थी जिसमे कथा वाचक आचार्य प्रवीन कृष्ण शास्त्री ने अपने श्री मुख से भगवान शिव की शिव महापुराण सुनाई आज समापन के साथ भंडारा प्रसादी वितरण की जाएगी

Post a Comment

0 Comments