मंत्री कु विजय शाह के प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत। Minister Ku Vijay Shah received a grand welcome on his first arrival in the city.

 मंत्री कु विजय शाह के प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत। 

मुकेश मालवीय दबंग देश हरसूद।

 विधान सभा चुनाव में जीत के 35दिन बाद हरसूद नगर में प्रथम आगमन पर मंत्री कु विजय शाह का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। मंत्री विजय शाह खुली जीप में सवार होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में नगर के मुख्य मार्ग से निकले। 

विधान सभा चुनाव में जीत के 35दिन बाद हरसूद नगर में प्रथम आगमन पर मंत्री कु विजय शाह का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। मंत्री विजय शाह खुली जीप में सवार होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में नगर के मुख्य मार्ग से निकले।

मंत्री कु विजय शाह सबसे पहले संत बुखारदास बाबा आश्रम पहुंचे। आश्रम पहुंचकर श्री संत बुखारदास बाबा की समाधि की पूजा अर्चना की आश्रम पर ही आश्रम के महंत अमीरदास बाबा द्वारा मंत्री कु विजय शाह का स्वागत किया गया। 

उसके बाद भव्य जुलूस के साथ निकले जो महाराणा प्रताप चौक,साडिया पानी चौराहा,भगत सिंह चौक,फीलगुड चौराहा, काछी मोहल्ला चौराहा,भेरू चौक पहुंचे इस दौरान उनका लोगो ने स्वागत द्वार लगाकर भव्य स्वागत किया जिसमे कुछ जगह उनका तुला दान भी किया गया पूरे जुलूस के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला साथ रहा।

 जुलूस के साथ हरसूद थाने का पूरा स्टाप सुरक्षा की दृष्टि से मोजूद रहा सेक्टर नंबर 6 में अमित यादव के द्वारा स्वागत किया गया इसी समय वहा एक व्यक्ति शराब के नसे में अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा था जिसे पुलिस प्रशासन ने वहा से हटा दिया पूरे जुलूस में उनके साथ कमल खंडेलवाल,सुंदर सोनी,मुकेश बोराशी,मोहित जोशी,आशु शर्मा,अमित यादव,दिलीप पुरवले,रजत शर्मा,प्रीतम डोटवा,गोरी शंकर टाले,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे

Post a Comment

0 Comments