मक्सी जैन तीर्थ में तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल हुए लाखों भक्त भक्तिमय हुआ पूरा मंदिर
शाजापुर राधेश्याम देवड़ा
दबंग देश
मक्सी पवन निशा सरल स्वभावी प, पू प्रश्मशीला श्रीजी म,सा, की शिष्या प्रशांतमूर्ती प, पू, प्रशमना श्रीजी म,सा, की शिष्या तपस्यावीरत्ना प,पू, प्रशमझेया श्रीजी म,सा, प,पू, प्रशमसिद्धि श्रीजी म,सा, जैन तीर्थ में तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा उसी के नियमित मकसी जैन
तीर्थ श्री पारसनाथ श्वेतांबर मंदिर में शनिवार को सेठ आनंदजी कल्याणजी धार्मिक धर्मदा टेस्ट के द्वारा मकसी जैन श्री संघ के सानिध्य में भगवान श्री पारसनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया जो की पोष दशमी के अवसर पर श्री जी ठाणा पांच के सानिध्य में एवं मिश्रा और शकल श्वेतांबर जैन
समाज के तत्वधान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया सुबह भगवान पारसनाथ का अभिषेक किया गया जिसमें भावसार समाज द्वारा परंपरागत रूप से भगवान का प्रथम केसर पूजन किया गया समाज के हरीश भावसार ने बताया कि दशमी के दिन सुबह 9:00 बजे भगवान पारसनाथ की प्रथम केसर पूजा और संध्या की प्रथम आरती भावसार समाज द्वारा की गई
जिसमें पूजा का लाभ लेने के लिए इंदौर गंधर्वपुरी रतलाम चौबारा इत्यादि के जगहों के भावसार समाज के लोग एकत्रित हुए थे मकसी पारसनाथ अभिषेक नवयुवक मंडल द्वारा पक्षाल का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में नगर समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में जैन धर्म प्रेमी शामिल हुए
शाम होते ही लोगों ने मेले का भी खूब लाभ लिया इस अवसर पर जैन समाज के नरेंद्र जैन श्री अशोक जैन पिंटू सालेचा जितेंद्र बोरा राहुल जैन संजय जैन सतीश धारीवाल हंसराज जैन मैनेजर पीयूष भाई त्रिवेदी शाहिद बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे
0 Comments