"मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखण्ड भाग हूँ जला दे जो अधर्म की रुह को मैं वही श्री राम का दास हूँ।" “I cannot bow down, I am an integral part of bravery, burn the soul of unrighteousness, I am the slave of Shri Ram.”

 "मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखण्ड भाग हूँ जला दे जो अधर्म की रुह को मैं वही श्री राम का दास हूँ।" 

संदीप रांका | दबंग देश

जावरा (नि प्र) अवध की जिस धरा अयोध्या में प्रथम तिर्थंकर भगवान श्री ऋषभ देव की जन्म भूमि पर हम सभी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की जन्म भूमि पर 550 वर्षो बाद 22 जनवरी को श्री रामलला के मंदीर मै श्री राम के विराजमान होने पर हम सभी अपने आप को गोरवंतीत मेहसूस कर रहे है श्री राम के सिद्धांत हमे मानव सेवा जीवों के प्रति करुणा के राह पर चलने की प्रेरणा देते है ।

जावरा (नि प्र) अवध की जिस धरा अयोध्या में प्रथम तिर्थंकर भगवान श्री ऋषभ देव की जन्म भूमि पर हम सभी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की जन्म भूमि पर 550 वर्षो बाद 22 जनवरी को श्री रामलला के मंदीर मै श्री राम के विराजमान होने पर हम सभी अपने आप को गोरवंतीत मेहसूस कर रहे है श्री राम के सिद्धांत हमे मानव सेवा जीवों के प्रति करुणा के राह पर चलने की प्रेरणा देते है ।

"मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखण्ड भाग हूँ जला दे जो अधर्म की रुह को मैं वही श्री राम का दास हूँ।"सम्पूर्ण जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार जय जिनेन्द्र संग जय श्रीराम  के उदघोष की जयकारे मन से लेकर मंदिर तक रज (कण) से लेकर रोम रोम तक आज सभी राममय है । 

आज उन्ही राम की जय जयकार हो रही है जो अयोध्या ही रह जाते तो दशरथ पुत्र राजा राम कहलाते पर पिता के आदेश पर संस्कारों के निर्वहन करते हुए वनवासी राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए ।हम सब भी तो उन्ही महावीर और राम की ही संतान है 

उक्त विचार जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनैशनल फेडरेशन म प्र रीजन के उप्पाध्यक्ष संदीप रांका ने व्यक्त किये उक्त जानकारी देते हुए ग्रुप के सचिव अर्पल कोचट्टा एवं पी आर ओ मनीष धारीवाल ने बताया की भगवान राम के मंदीर निर्मित होकर रामलला के मंदीर मै विराजमान होने पर 

श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ के पुर्व कोषाध्यक्ष श्री विजय कोचट्टा के प्रथम पुण्यतिथि पर श्री मति साधना देवी पुत्र पराग बहु निम्मी एवं पुत्री मुस्कान कोचट्टा परिवार  के माध्यम से गौमाता के स्वामीवात्सल्य कर धर्ममय रूप में जीवदया सोयायटी जावरा पर किया गया है 

इस दोरान ग्रुप के अध्यक्ष आलोक नम्रता बरैया की विवाह वर्षगाठ पर सभी को मिठाई वितरित की गयी गौसेवा के सभी उपस्थित की नवकारसी ग्रुप के सक्रिय सदस्य पराग-निम्मी कोच्चटा कराई गयीं। इस दोरान ग्रुप के सदस्यो द्वारा श्रीमती सुशील देवी कोठारी रतलाम, पुखराज कोचट्टा, सुजानमल कोचट्टा

 श्रीमती साधना विजय कोचट्टा, राकेश कोचट्टा का स्वागत किया गया इस दोरान ग्रुप के  अध्यक्ष आलोक बरैया, पुर्वा पुर्वाध्यक्षध्य संदीप रांका, पंकज काठेड, आशीष पोखरना, राजीव लुक्कड के साथ ग्रुप के शशांक मेहता, अजय पटवा, दीपक मेहता, 

अजय कांठेड, आशीष चत्तर, वैभव ओस्तवाल, आलोक कांकरिया, अभिषेक चंद्रावत, सौरभ काँठेड, संदीप दसेडा, तरुण टुकड़िया, पराग धारीवाल, शैलेश श्रीश्री माल, हितेश मेहता, अनिल औरा नितेश कोचर श्रीमती नम्रता बरैया, श्रीमती नेहल कोचट्टा, श्रीमती अलका पटवा श्रीमति निम्मी कोचट्टा के साथ कोचट्टा परिवार से मनोज डांगी,

 सुधीर कोचट्टा, कुणाल कोचट्टा, अमित चत्तर, आकाश कोचट्टा, अमित पारख, संदीप कोचर राजेंद्र कोचट्टा, उज्ज्वल भंडारी, अभिनव संघवी, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्पल कोचट्टा ने किया अंत में आभार अध्यक्ष आलोक बरैया द्वारा व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments