वार्षिक खेल कुद महोत्सव का शुभारंभ
राकेश सिंह दबंग देश
श्री राज राजेंद्र सूरी शताब्दी जैन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बदनावर के वार्षिक खेल महोत्सव का सुभारंभ अंतर राष्ट्रीय रिडमिक योगा खिलाड़ी श्रीमती नर्मदा धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में, एवम श्री प्रकाश जी चौधरी विद्यालय के पालक एवम सचिव मध्य प्रदेश कबड्डी एमेच्योर संघ के विशेष आतिथ्य, ग्रामीण पत्रकार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन समान्नीय संचालक श्री विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्टडीज एवम श्री महावीर जी चोरड़िया, कोषाध्यक्ष श्री आदिनाथ शिक्षण समिति के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों का स्वागत स्काउट के बैंड एवम मार्च पास्ट के माध्यम से स्कूल गेट पर तिलक एवम पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया। सरस्वती पूजन एवम अराध्य गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरीश्वर जी एवम श्रीमद जयंत सेन सूरीश्वर जी महाराज साहेब के चित्रों पर माल्यार्पण एवम पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अतिथियो द्वारा ध्वज वंदन एवम मशाल प्रज्वलन के साथ खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट जैसी विधाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने एवम स्वयं की सुरक्षा में आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
विशेष अतिथि प्रकाश जी चौधरी ने विद्यालय के द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रायसो के लिए विद्यालय का आभार माना एवम सभी खिलाड़ियों से खेलो में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीण पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जादौन एवम श्री महावीर जी चौरडिया ने भी अपने विचारो के माध्यम से खेल महोत्सव में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को सुभकमनाएं दी। अतिथियों का स्वागत श्री डॉक्टर सोहन लाल पाटीदार, श्री ओवेस काजी, श्री ओमप्रकाश पाटीदार, स्कूल की उप प्राचार्या श्रीमती प्रियंका शर्मा एवम खेल शिक्षक श्री अर्जुन पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा कु पूजा जाट एवम विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनिता राठौर द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी संस्था की शिक्षिका श्रीमती स्मिता शर्मा द्वारा दी गई।

Post a Comment