शीतल धाम तीर्थ की प्रतिष्ठा महोत्सव के संबंध में रविवार को होगी बैठकA meeting will be held on Sunday regarding the prestige festival of Sheetal Dham Tirtha.

शीतल धाम तीर्थ की प्रतिष्ठा महोत्सव के संबंध में रविवार को होगी बैठक

इंदौर। परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री योगींद्र सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से रतलाम में निर्मित नूतन तीर्थ शीतल धाम का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक समारोह दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी 24 तक रतलाम में परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होगा।

 

इंदौर। परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री योगींद्र सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से रतलाम में निर्मित नूतन तीर्थ शीतल धाम का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक समारोह दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी 24 तक रतलाम में परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होगा।

मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इंदौर में 

प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी के संबंध में रविवार 5 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे एमजी रोड स्थित प्रीतम लाल दुआ सभागृह में एक आवश्यक बैठक आहुत की गई है। यह जानकारी शीतल धाम तीर्थ की अधिष्ठात्री सविता दीदी, महामंत्री डॉ अनुपम जैन

एवं कलश आवंटन समिति के अध्यक्ष श्री हंसमुख गांधी इंदौर ने देते हुए बताया कि बैठक में अतिथि के रूप में श्री कमल जी ठोलिया चेन्नई, श्री नरेंद्र जी रारा गुवाहाटी,अशोक गोधा, बड़नगर एवं श्री अशोक सेठी बेंगलुरु उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments