सामूहिक तेले तप की आराधना के साथ संपन्न हुआ पांच माह का चातुर्मास
सकल संघ मेघनगर की एकता से चातुर्मास सफल हुआ - पूज्य अणुवत्सजी
लोहित झामर दबंग देश
मेघनगर/ धर्मदास गण के आचार्य पूज्य उमेश मुनीजी म. सा. अणु के दिव्य आशीर्वाद एवं आगमविषारद गणनायक प्रवर्तक पूज्य जिनेन्द्र मुनीजी की आज्ञा से सरलमना अनुवत्स पूज्य संयत मुनीजी आदि ठाना 4 का पुरे डूंगर मालवा में ज्ञान दर्शन चारित्र एवं तप की अभिवृद्धि करते हुए विशेष उपलब्धियों से भरे एतेहासिक आत्मोथान चातुर्मास 2023 मेघनगर का समापन सामूहिक तेले तप की आराधना के साथ सम्पन हुआ चातुर्मास के दौरान यहाँ बड़ी तपस्या 92 उपवास से लेकर 13 मासखमन, अर्द्ध मासक्षमन,11 उपवास 10श्रावक श्राविकाओं ने ,9 उपवास 22 श्रावक श्राविकाओं ने ,8 उपवास 70 श्रावक श्राविकाओं ने ओर सुश्रावक यशवंत जी बाफना की इसी चातुर्मास में 5 वीं अठाई पूर्ण करने के उपलक्ष्य में चातुर्मास की अंतिम भेट स्वरूप 51 श्रावक श्राविकाओं ने तेले तप के पारने एवं स्वामीवात्सल्य का लाभ बाफना परिवार ने लिया , चोले,पचोले, अठाई ,ओर ग्यारह उपवास से भेट अठाई एवं 5 उपवास के साथ कई तेले तप की आराधना एवं एतेहासिक 84 जनों द्वारा सामूहिक सिद्धि तप की आराधना के अलावा बच्चों को सुसंस्कार हेतु बाल संस्कार शिविर का हर रविवार साप्ताहिक आयोजन आयोजित हुआ
विशेष तिथियों एवं गण के कई महापुरुषों के स्मरण दिवस पर सामूहिक आयंबिल निवी, एकाशन, दया, संवर पोषद जैसी कई तपस्या एवं प्रत्याख्यान सकल श्री संघ के सदस्यो द्वारा लिये गये अति महत्वपूर्ण प्रत्याख्यान में ब्राह्मश्चर्य के प्रत्याख्यान भी सात जोड़ो ने ग्रहण किये साथ ही प्रतिदिन जिनवाणी का लाभ संघ के अलावा बाहर के अनेक संघो ने लिये जिनके निरंतर पांच माह के दर्शनार्थ आगमन पर स्वामीभक्ति का लाभ श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ मेघनगर ने लिया जिसमे संघ अध्यक्ष एवं चातुर्मास समिति सहित बालक, बालिका से लेकर महिला एवं नवयुवको के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे वरिष्ठजनों के परिवारों का भरपूर सहयोग मिला वही लगातार पांच माह की प्रभावना श्री अणु जिनेन्द्र कृपा मण्डल द्वारा वितरित की गई रविवार को समापन के अवसर पर आयोजित धर्मसभा में कई वक्ताओ ने अपने भावविभोर उदगार व्यक्त किये अंत में मुनि मण्डल द्वारा चातुर्मासिक सम्बन्धी छमापना सकल संघ से एवं सकल संघ ने मुनि मण्डल से की सभा के अंतिम अवसर पर पांच माह सेवा देने वाले विभिन्न विभाग के सभी सेवादारों का श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया संचालन विपुल धोका ने किया
0 Comments