श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज की जन्म जयंती पर समाज ने किया आयोजन The society organized an event on the birth anniversary of Shri Sant Shiromani Namdev Maharaj.

श्री संत शिरोमणी नामदेव  महाराज की जन्म जयंती पर समाज ने किया आयोजन 

मुकेश खेड़े 

बड़वाह - शहर के नर्मदा रोड स्थित द होटल बिल्स में शुक्रवार शाम संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 753वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसके प्रेरणा स्त्रोत नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल रहे ।जिनके सानिध्य में स्थानीय सर्व नामदेव समाज सदस्यो ने एकत्रित होकर एक भव्य  कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसकी शुरुवात अतिथियों द्वारा श्री संत नामदेव जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुई ।जिसके बाद समाज के युवाओं ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।इस दौरान स्थानीय गुरुद्वारे के ज्ञानी बुध सिंह जी ने श्री नामदेव जी महाराज की जीवन शैली पर प्रकाश डाला ।और कार्यक्रम में पधारे समस्त समाजजनों को उनके बताए मार्ग पर चलने और उनकी विचार धारा को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा उपाध्यक्ष जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की प्रत्येक समाज सदस्यो को अपनी समाज के प्रति समर्पित रहने की आवश्यकता है ।ताकि आने वाली पीढ़ी अपने समाज की रीति नीति को समझे और अपनी समाज को मजबूत कर सके । उन्होंने समाज की महिलाओ को बीसी के माध्यम से जुड़ने की बात कही ।ताकि श्री नामदेव जी महाराज की आगामी जन्म जयंती पर नगर में इससे भी  भव्य आयोजन हो ।

श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज की जन्म जयंती पर समाज ने किया आयोजन The society organized an event on the birth anniversary of Shri Sant Shiromani Namdev Maharaj.

वही प्रोफेसर रमेशचंद जाजपूरे ने बताया की श्री संत नामदेव भगवान विट्ठल के अनन्य उपासक थे । उन्होंने समाज में धर्म के उत्थान एवं मानव जाति के कल्याण के लिए जन्म लिया था। उनका जन्म महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंढरपुर में हुआ था। वह बाल काल से ही भगवान विट्ठल के प्रति समर्पित थे ।संत नामदेव ने भगवान विट्ठल को अपने हाथों से भोजन करवाया और उन्हें साक्षात प्रभु विट्ठल के दर्शन भी हुए।संत नामदेव अध्यात्म एवं मानव सेवा के लिए काम करते रहे।उन्होंने समाज को भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

श्री संत शिरोमणी नामदेव महाराज की जन्म जयंती पर समाज ने किया आयोजन The society organized an event on the birth anniversary of Shri Sant Shiromani Namdev Maharaj.

श्री नामदेव जी की अगली जन्म जयंती मनेगी गुरुद्वारे में -----

इस अवसर पर राजकुमार  नामदेव ने श्री संत नामदेव जी की अगली जन्म जयंती का आयोजन स्थानीय गुरुद्वारे में करने की बात कही ।कार्यक्रम में नितिन चौहान ने अपने उद्बोधन में श्री नामदेव जी महाराज की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए उनके उच्च विचार उपस्थिजनो के समक्ष व्यक्त किए ।उल्लेखनीय है की इस कार्यक्रम का समापन श्री नामदेव जी महाराज की आरती के साथ हुआ ।जिसके बाद सभी उपस्थितजनों को प्रसादी वितरण की गई ।इस दौरान समाज के दीपक चौहान,संजय चौहान, सुनील नामदेव,मनीष मंडवाल,संतोष कारोंदिया,सत्यम नामदेव,अनिल नामदेव,संतोष नामदेव, रितेश मंडवाल, कपिल नामदेव,गोविन्द नामदेव, आशीष मंडवाल, जितेन्द्र नामदेव सहित अन्य समाज सदस्य मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नामदेव द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments