ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, Fate of candidates captured in EVM

 ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत,

अब 3 दिसम्बर का इंतजार,

मुकेश खेड़े 

बड़वाह/मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन के तहत बड़वाह विधानसभा में भी मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। महिला एवं पुरुषों की कतारें विभिन्न बूथों पर देखी जा सकती है यही कारण है कि सुबह 9:00 बजे जहां मतदान का प्रतिशत 14.23% था तो वही सुबह 11:00 बजे यह प्रतिशत 28.33 प्रतिशत दर्ज किया गया। मतदान प्रकिया बंद होने तक यह आंकड़ा 79 % प्रतिशत तक पहुंच गया था। 

बड़वाह/मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन के तहत बड़वाह विधानसभा में भी मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। महिला एवं पुरुषों की कतारें विभिन्न बूथों पर देखी जा सकती है यही कारण है कि सुबह 9:00 बजे जहां मतदान का प्रतिशत 14.23% था तो वही सुबह 11:00 बजे यह प्रतिशत 28.33 प्रतिशत दर्ज किया गया। मतदान प्रकिया बंद होने तक यह आंकड़ा 79 % प्रतिशत तक पहुंच गया था।

बड़वाह विधानसभा क्षेत्र चुनाव के लिए जारी वोटिंग शुक्रवार शाम 6 बजे खत्म हो गई। शाम कुल 79 % मतदान हुए हैं। आज सुबह से कई सीटों पर युवा से लेकर बुजुर्गों तक मे  वोटिंग को लेकर उत्साह देखने मिला। बीते 15 नवंबर को राज्य में चुनाव प्रचार का शोर थम गया था। 

बड़वाह/मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन के तहत बड़वाह विधानसभा में भी मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। महिला एवं पुरुषों की कतारें विभिन्न बूथों पर देखी जा सकती है यही कारण है कि सुबह 9:00 बजे जहां मतदान का प्रतिशत 14.23% था तो वही सुबह 11:00 बजे यह प्रतिशत 28.33 प्रतिशत दर्ज किया गया। मतदान प्रकिया बंद होने तक यह आंकड़ा 79 % प्रतिशत तक पहुंच गया था।

इस बार विधानसभा की 249 बूथों पर 8 प्रत्याशीयो की किस्मत अब ईवीएम मशीन में कैद हो गई है। शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 249 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

करीब आठ बूथों पर 6 बजे के बाद भी हुई वोटिंग..बड़वाह के वार्ड क्रमांक चार के बूथ नम्बर 49 पर 6 बजे बाद  भी चलता रहा क्योकि इस बूथ पर करीब एक हजार पांच सौ मतदाताओं के मतदान होने थे मगर कुछ कारणवश शाम 6 बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ लगी रही जिनके चलते यहाँ टोकन बाटने पड़े जिसमे 26 टोकन महिलाओं को और 74 पुरुषों को टोकन बाटना पड़ा। पूरे विधानसभा में करीब 8 बूथों पर इस तरह की स्थिति निर्मित हुई।

प्रत्याशियों ने माना मतदाताओं का आभार....चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं का आभार माना और दोनों ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। एक और भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला ने कहा आज लोगों में मतदान को  लेकर जिस तरह का उत्साह  देखने को मिल रहा है उसे देखकर लग रहा है कि मतदाताओं को भाजपा की योजनाएं रास आ रही है और हम एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने जा रहे है।

तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने मतदाता को आभार मानते हुए कहा जिस तरह से आज मतदाताओं के जोश को देखकर लग रहा है कि वह भी परिवर्तन चाहता है और हम भारी बहुमतों से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

मतदानकर्मी की बिगड़ी तबियत...शाम 6 बजे बूथ नम्बर 55 पर मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दल सामग्री जमा कर रहे थे, तो इसी समय मतदान अधिकारी क्रमांक 3 अखिलेश छटीये को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया।वे जमीन पर गिर गए और उन्हें झटके आने पर नजदीक ही चिकित्सक डॉ बीआर अग्रवाल को लेकर आए।इस दौरान मौजूद कर्मचारियों एवं एजेंट ने उन्हें सम्भाला।

चिकित्सक के प्राथमिक उपचार के बाद अखिलेश की हालत स्थिर हुई।उन्होंने बताया की इस तरह के दौरे उन्हें पड़ते रहे है।इसके बावजूद अखिलेश को उपचार के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल ले गए है।वे महेश्वर ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

Post a Comment

0 Comments