Top News

मेघनगर फुटतालाब हनुमान मंदिर बना लोगों की आस्था का केंद्र....Meghnagar foot pond Hanuman temple became the center of people's faith....

मेघनगर फुटतालाब हनुमान मंदिर बना लोगों की आस्था का केंद्र....

हजारो की संख्या में लोग मंदिर में विराजित श्रीहनुमान जी की जीवंत प्रतिमा केँ दर्शनों करने और गरबा देखने केँ लिएँ पहुँच रहे हैँ....

लोहित झामर दबंग देश

मेघनगर l पूरे प्रदेश में प्रति वर्ष बढ़ती उपस्थिति केँ नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रदेश केँ सबसे भव्य धार्मिक आयोजनों में से एक फुटतालाब नवरात्री महोत्सव में आकर्षक विधुत सज्जा देखते ही बन रही हैँ दूर से दूर से आने वाले लोग विधुत सज्जा को निहारनें केँ साथ साथ आयोजन की प्रशंसा करते नही थक रहे हैँ l बैठक व्यवस्था से लेकर आयोजन स्थल और मंदिर केँ साथ साथ गरबा खेलने केँ स्थान तक कि व्यवस्था केँ लिए आयोजन सामिति केँ श्री मुकेशदास जी महाराज , वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और रिंकू जैन केँ साथ सभी सदस्यों की प्रशंसा की जा रही हैँ l रविवार को माँ की महाष्टमी के दिन हजारो लोगों के पदचिन्ह आयोजन की भव्यता और अगाध आस्था के साक्षी बने पूरा पंडाल खचाखच भर गया तथा मां अष्टमी के अवसर पर नियमित होने वाले आरती के साथ विकी ग्रुप बड़ौदा द्वारा 1008 दीपों की आरती मां के सम्मान में की गई

जीवंत हैँ फुटतालाब में विराजित हनुमान जी की प्रतिमा

दूर दूर से पूरे वर्ष आते हैँ श्रद्धालु


मेघनगर केँ श्रीवनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर पूरे वर्ष लोग हनुमान की जीवंत प्रतिमा केँ दर्शनों केँ लिए पहुँचतें हैँ l यहाँ पर चल रहे नवरात्री महोत्सव में देर रात तक इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही हैँ l हनुमान जी की प्रतिमा केँ साथ मंदिर में विराजित श्रीगणेश, माँ अंबे , भोलेनाथ , माँ महालक्ष्मी , माँ सरस्वती , साँवरिया सेठ और पंडाल में विराजित माँ की प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया हैँ

 ये श्रृंगार रात को देखते ही बन रही हैँ l देर शाम फुटतालाब में हो रहे गरबों को निहारनें केँ लिए दर्शक दीर्घा में जगह कम पड़ रही हैँ l अहमदाबाद , बड़ौदा और इंदौर केँ गरबा और सांस्कृतिक समूहों द्वारा भावविभोर कर देने वाली उच्च स्तर की प्रस्तुतियाँ आयोजन को शीर्ष पर पहुँचा रही हैँ l देर रात विक्की ग्रुप द्वारा हुपा हुईया हनुमान नृत्य डीडी ग्रुप द्वारा महाराष्ट्रीयन नृत्य मां भारती ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण नृत्य तथा कल्याणपुर ग्रुप द्वारा टिमली आदिवासी नृत्य किया गया ।समिति की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सीमा जैन ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की माताओं और बहनों से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैँ...

Post a Comment

Previous Post Next Post