Top News

बदनावर के सुप्रसिद्ध नागेश्वर कुंड में शहीदों का किया गया महातर्पण Mahatarpan of martyrs was done in the famous Nageshwar Kund of Badnavar.

 बदनावर के सुप्रसिद्ध नागेश्वर कुंड में शहीदों का किया गया महातर्पण

राकेश सिंह चौहान दबंग देश

बदनावर। सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर आज सुबह यहां प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र कुंड में देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले हजारों ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों एवं क्रांतिकारियों की आत्म शांति के लिए महा तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। 

    शहीद गैलरी संस्था द्वारा लगातार आयोजन का यह 20 वां साल था। संस्था प्रमुख शेखर यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे नागेश्वर मंदिर के पवित्र कुंड में खड़े होकर बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने पं सुरेशचंद्र शर्मा के आचार्यत्त्व में सूर्य देव को अर्ध चढ़ाकर महातर्पण किया। इसके पश्चात भारत माता मंदिर एवं शहीद गैलरी में हवन पूजन कर आरती के बाद खीर प्रसादी बांटी गई।

बदनावर। सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर आज सुबह यहां प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र कुंड में देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले हजारों ज्ञात अज्ञात अमर शहीदों एवं क्रांतिकारियों की आत्म शांति के लिए महा तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया।

     

कार्यक्रम के अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन अनाम शहीदों को याद करते हुए उनकी आत्मशांति के लिए महा तर्पण का यह अनूठा आयोजन बहुत ही प्रेरणादायक है। हमें उन क्रांतिकारियों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर भारत माता को हजारों साल की गुलामी से मुक्त कराया था।

     कार्यक्रम में नगर व आसपास के गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। संचालन संतोष चौहान ने किया। आभार माना कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिंह चौहान ने। सुबह मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post