Top News

गुरुकुल शिक्षा पद्धति के आदर्श महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई गईThe birth anniversary of Maharishi Valmiki ji, the icon of Gurukul education system, was celebrated.

गुरुकुल शिक्षा पद्धति के आदर्श महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई गई

राहुल उपासानी दबंग देश

खेतिया शैक्षणिक संस्था वेदांत गुरुकुल माध्यमिक विद्यापीठ खेतिया में गायत्री परिवार के समय दानी आदरणीय पंडित श्री लक्ष्मण जी चौहान की उपस्थिति में महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई गई जिसमें आपने कहा कि एक आदर्श शिक्षा पद्धति हमारे देश में किस प्रकार से होनी चाहिए यह जानने के लिए हम सबको महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन परिचय जरूर पढ़ना चाहिए जिन्हें अतीत वर्तमान एवं भविष्य का ज्ञान के सर्वज्ञ है,,

गुरुकुल शिक्षा पद्धति के आदर्श महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई गईThe birth anniversary of Maharishi Valmiki ji, the icon of Gurukul education system, was celebrated.

 कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधानाचार्य छोटू लाल सोनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से पायल सोनी हर्षद शिंदे पलक पाटिल आरती शिंदे लक्ष्मण दादा आदि उपस्थित रहे सर्वप्रथम सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार से पायल सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post