Top News

महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर्जी महाराज के 77 वे जन्म दिवस पर On the 77th birth anniversary of His Highness Saint Shiromani Acharya Vidyasagarji Maharaj

महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर्जी महाराज के 77 वे जन्म दिवस पर .....

दीप प्रज्वलन व आरती कर संजय शुक्ला ने की अपने जनसंपर्क की शुरुवात

  इंदौर 

इंदौर / श्रमण संस्कृति के महामहिम महानायक , संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य विद्या सागरजी महाराज के 77 वे पावन जन्म दिवस पर त्रिमूर्ति कालानी नगर दिगंबर जैन मंदिर में जिन दर्शन पश्चात आचार्य विद्यासागरजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आचार्य श्री की आरती की । 

महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर्जी महाराज के 77 वे जन्म दिवस पर On the 77th birth anniversary of His Highness Saint Shiromani Acharya Vidyasagarji Maharaj

आज का ई पेपर 

इस अवसर पर कालानी नगर में विराजमान सुकीर्ति जी माताजी से आशीर्वाद ग्रहण किया । 

इस अवसर संजय शुक्ला ने जैन समाज के पदाधिकारियों से कहा की जैन समाज की हर समस्या की लड़ाई में आप का साथ दूंगा इस अवसर पर मनीष अजमेरा , राजेश जैन दद्दू संजय बाकलीवाल , , मोनीत गंगवाल ,राकेश जैन चेतक , प्रदीप बल्ला , मनीष जैन फंटुश मुन्ना लाल जैन , दिनेश जैन , गोलू जैन, आदि विशेष रूप से उपस्थाथित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post