सरस्वती शिशु मंदिर खेतिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से संपन्न Shri Krishna Janmashtami concluded with pomp in Saraswati Shishu Mandir Khetiya

 सरस्वती शिशु मंदिर खेतिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से संपन्न

राहुल उपासनी की रिपोर्ट

नगर के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर खेतिया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ । जिसमें राधा, कृष्ण, सुदामा, गौपाल के रूप में नन्हें मुन्ने भैया/बहन वेशभूषा धारण करआए। इस कार्यक्रम में श्री कृष्ण माखन चोर का  नाटक एवं गोवर्धन पर्वत का नाटक एवं श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया गया। 

नगर के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर खेतिया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ । जिसमें राधा, कृष्ण, सुदामा, गौपाल के रूप में नन्हें मुन्ने भैया/बहन वेशभूषा धारण करआए। इस कार्यक्रम में श्री कृष्ण माखन चोर का  नाटक एवं गोवर्धन पर्वत का नाटक एवं श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया गया।

इस कार्यक्रम में संयोजक महोदय श्री हीरालाल जी संचेती समिति सदस्य श्री दिलीपजी शाह जिला समिति सदस्य श्री शांतिलाल जी लूणावत की गरिमामय उपस्थिति रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आचार्य परिवार का सहयोग रहा प्रधानाचार्य श्री ओंकार जी राठौड़  राधेश्यामजी चौहान पाली प्रमुख श्रीमती सुमन शुक्ला श्रीमती मनीषा पटेल , श्रीमती माधुरी सकाड़े , श्रीमती किरण माली श्रीमती रुपाली येसिकर, कुमारी शालिनी राजपूत, कुमारी मनीषा बोरसे, विद्यालय की सेविका श्रीमती रेखा सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Post a Comment

0 Comments