विश्व में सर्वाधिक युवाओ से गार्वित हमारे देश भारत से भारतीयता और भारतीय संस्कृति ही हमें विश्वगुरु बनाती है ।” डॉ. भरत शर्मा Indianness and Indian culture from our country India, which is proud of the most youth in the world, makes us a Vishwaguru. Dr. Bharat Sharma

 विश्व में सर्वाधिक युवाओ से गार्वित हमारे देश भारत से भारतीयता और भारतीय संस्कृति ही हमें विश्वगुरु बनाती है ।” डॉ. भरत शर्मा

उक्त विचार डॉ. भरत शर्मा ( सदस्य- संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) ने श्री भारतीय संस्कृति संस्थान, (विश्वनाथ धाम) में आयोजित 77वे स्वाधीनता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। आपने कहा कि  छोटे छोटे लक्ष्यों को साध कर बड़ा काम करने की सोचें।

 पहले अपने घर से शुरुआत कर विश्व को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का प्रण करें । भारत के युवा भारत की धरोहर है, भारत के प्रगति की नींव के शिल्पकार भारत के युवा, उनके विचार, देश के प्रति समर्पण और संस्कार से ही भारत को विश्वपटल पर सिरमौर बनायेंगे। जीवन में कई बार हम ग़लतिया करेंगे पर उन्हें छिपाने के बदले हम उनसे सीखकर सुधार करे और ख़ुद को उन्नत करें ।

उक्त विचार डॉ. भरत शर्मा ( सदस्य- संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) ने श्री भारतीय संस्कृति संस्थान, (विश्वनाथ धाम) में आयोजित 77वे स्वाधीनता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। आपने कहा कि  छोटे छोटे लक्ष्यों को साध कर बड़ा काम करने की सोचें।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा परेड और सलामी से की तत्पश्चात् तिरंगा लहराकर राष्ट्रगान से की। सरस्वती वंदना के बाद प्राचार्या श्रीमती रचना जैन ने अतिथि परिचय कर पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न देकर डॉ. भरत शर्मा का सम्मान किया । 

लगभग ३५० से अधिक विद्यार्थियों के मध्य समारोह में सांस्कृतिक नृत्य, नाटिका, योग प्रदर्शन और राष्ट्रप्रेम आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई । मेघावी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट कार्यों पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था सचिव श्री पंकज मित्तल एवं संस्था कोषाध्यक्ष श्री धीरेंद्र पटेल के द्वारा भी डॉ. भरत शर्मा का सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments