राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित डीएसपी का हुआ भव्य स्वागत,नगर में निकला स्वागत जुलूस,जगह जगह पुष्पवर्षा की बौछार DSP honored with President's Police Medal, grand reception, welcome procession in the city, showers of flowers everywhere

 राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित डीएसपी का हुआ भव्य स्वागत,नगर में निकला स्वागत जुलूस,जगह जगह पुष्पवर्षा की बौछार 

पाटी से दिपक मालवीया :- 1998 में सब इंस्पेक्टर से नौकरी की शुरुआत कर उप पुलिस  अधीक्षक के पद पर पहुंचे पाटी के राजिन्दरसिंह वर्मा को उत्कृष्ठ कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने से उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। 

शनिवार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने के बाद पहली बार पाटी पहुँचे एएसपी राजिन्दरसिंह वर्मा का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राम मंदिर प्रांगण में नगरवासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। खुली जीप में स्वागत जुलूस निकाला गया जो कि राम मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए देरवालिया फाटा पहुँचा। यहां से स्वागत जुलूस उनके निज निवास कर्मचारी कॉलोनी में पहुँचा। वहां से उनके रिश्तेदार व परिजन समेत नगरवासियों ने संम्मान किया और डीएसपी के साथ बीते दिनों को याद कर प्रेरणा दी। 

पाटी से दिपक मालवीया :- 1998 में सब इंस्पेक्टर से नौकरी की शुरुआत कर उप पुलिस  अधीक्षक के पद पर पहुंचे पाटी के राजिन्दरसिंह वर्मा को उत्कृष्ठ कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने से उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है।

कार्यक्रम का संबोधन करते हुए नगरवासी  सुशील बड़ोले ने डीएसपी के साथ बिता बचपन का साथ को ताजा किया और उपस्थिजनों को प्रेरणादायक बाते बताई। ताकि उन्ही प्रेरणाओं से आने वाले युवा भविष्य उज्ज्वल कर सके। इस दौरान डीएसपी वर्मा ने उनकी सफलता का श्रेय माता पिता,परिवारजनों व गुरुजनों को दिया। भव्य स्वागत करने पर नगरवासी समेत रिश्तेदार परिवाजनों  व सगे संबंधियों का आभार व्यक्त किया। 

स्वागत जुलूस के दौरान नगर में फूल माला पहनाकर व शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। क्षत्रिय भावसार समाज ने बस स्टैंड पर जुलूस का भव्य स्वागत किया। जिसमें तिरंगे लिए समाजजनों ने भारत की जय,जय हिंद जय भारत के नारे लगाए। वही नगरवासी जितेंद्र सोनी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा पाटी थाने की पुलिस का भी सम्मान किया।

Post a Comment

0 Comments