गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में गुरु पूजा के हुए भव्य आयोजन
बावड़ी मन्दिर पर गुरु पूजा, गुरुद्वारा में महाभिषेक, महा आरती के साथ हुआ भण्डारें का आयोजन
थांदला। गुरु पूर्णिमा पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भगावन की सेवा पूजा के साथ गुरु भगवन्तों की चरण वंदना के आयोजन सम्पन्न हुए। स्थानीय भक्त मलुकदासजी महाराज के नाम से प्रसिद्ध बावड़ी मन्दिर पर ट्रस्ट मण्डल व गुरु भक्तों ने जगद्गुरु भक्त मलुकदासजी महाराज, 1008 नागा देवनारायनदासजी महाराज, 1008 मदनमोहनदासजी महाराज, 108 गोपालदासजी महाराज को पुष्पांजलि देते हुए उनकी महा आरती उतारी।
स्थानीय शांति भजनाश्रम पर गुरु पूजन कर प्रसादी वितरित की गई वही बैकुंठधाम गुरुद्वारा थांदला पर गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सरस्वतीनन्दन स्वामी जी महाराज के सतनाम कीर्तन का आयोजन किया गया
तथा प्रातःकाल महाभिषेक कर चरण पादुका पूजन का क्रम दोपहर महा आरती तक चलता रहा। उसके बाद ट्रस्ट मण्डल द्वारा विशाल भण्डारें का आयोजन हुआ जिसमें दूरस्थ गाँव, नगर, शहरों के साथ स्थानीय गुरुभक्तों ने गौतम प्रसादी ग्रहण की।
0 Comments