Top News

वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला का प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 Veerangana Laxmibai Sacrifice Fair's Pratibha Samman Ceremony 2023

 वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला का प्रतिभा सम्मान समारोह 2023

आरएसएस मीडिया प्रभारी जया अग्रवाल ने सूचना दी,कि ग्वालियर मध्य प्रदेश में वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला ग्वालियर वंदे मातरम समूह एवं संस्कार भारती के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संघ के प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर के मुख्य आतिथ्य में एवं लक्ष्मी बाई बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री

आरएसएस मीडिया प्रभारी जया अग्रवाल ने सूचना दी,कि ग्वालियर मध्य प्रदेश में वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला ग्वालियर वंदे मातरम समूह एवं संस्कार भारती के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संघ के प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर के मुख्य आतिथ्य में एवं लक्ष्मी बाई बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री

  जय भान सिंह पवैया की अध्यक्षता में हुआ इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ हरिमोहन पुरोहित डॉ ए एस भल्ला वंदे मातरम समूह के अध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार संस्कार भारती के महामंत्री मनीष दीक्षित रहे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए, यशवंत इंदापुरकर ने युवा पीढ़ी के से आग्रह किया कि चरित्र निर्माण एवं अनुशासन ही हमारे व्यक्तित्व को निखारता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयभान सिंह पवैया ने बलिदानी यो के चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही उन्होंने कहा जो आप तय करें उसे पूरे मनोयोग से करें जीवन में व्यक्तित्व निर्माण गुरु के सानिध्य में ही होता है।

 स्वागत का भाषण हरिमोहन पुरोहित ने रखा एवं आभार मनीष दीक्षित ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन चंद्र प्रताप सिकरवार ने किया

एवं इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं के  पुरस्कार प्रदान किए गए जो निम्न प्रकार हैं

कार्यक्रम में नारायण ,रूबी ,मयंक पालीवाल राघवेंद्र कौरव अभिराज जीतेंद्र भारद्वाज, रविंद्र सिकरवार  मधुसूदन तिवारी रहे|

Post a Comment

Previous Post Next Post