योग दिवस के अवसर पर कई संस्था और युवाओं ने किया योग अभ्यास Many organizations and youth practiced yoga on the occasion of Yoga Day

 योग दिवस के अवसर पर कई संस्था और युवाओं ने किया योग अभ्यास

   मुकेश खेड़े 

बड़वाह - योग दिवस के अवसर पर कई संस्था और युवाओं ने अलग अलग स्थानों पर योग अभ्यास किया । इस अवसर पर बड़वाह न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण और कर्मचारियों ने भी योग दिवस मनाया ।इस दौरान न्यायाधीशगण शुभ्रा सिंह, मुकेश कोरी, आरती सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों व पेरालीगल वालिंटियर के साथ सुबह 7:00 बजे न्यायालय परिसर में योग के लिए उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार और सामान्य योगिक क्रिया की।जिसके बाद सहज योग बड़वाह से जुड़े अधिवक्ता जोगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगी शुभम पंड्या, शांतिलाल काग द्वारा सहज योग की प्रारंभिक क्रिया से सभी को योगासन से अवगत करवाया ।

बड़वाह - योग दिवस के अवसर पर कई संस्था और युवाओं ने अलग अलग स्थानों पर योग अभ्यास किया । इस अवसर पर बड़वाह न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण और कर्मचारियों ने भी योग दिवस मनाया ।इस दौरान न्यायाधीशगण शुभ्रा सिंह, मुकेश कोरी, आरती सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों व पेरालीगल वालिंटियर के साथ सुबह 7:00 बजे न्यायालय परिसर में योग के लिए उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार और सामान्य योगिक क्रिया की।जिसके बाद सहज योग बड़वाह से जुड़े अधिवक्ता जोगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगी शुभम पंड्या, शांतिलाल काग द्वारा सहज योग की प्रारंभिक क्रिया से सभी को योगासन से अवगत करवाया ।

 वही सहज योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जीवन में मनुष्य भूतकाल और भविष्य काल दोनों ही काल की बातें और समस्याओं के लिए चिंता ग्रस्त रहता है, जिस से मुक्ति के लिए सहज योग सर्वोत्तम उपाय है। जब आप भूतकाल और भविष्य काल की चिंता से मुक्त हो जाते हो, तब आप वर्तमान काल का पूर्ण आनंद ले पाते हो।न्यायालय में लगभग एक घंटा चले योग के माध्यम से सभी कर्मचारियों से निरंतर योग करने की अपेक्षा की गई।  

सीआईएसएफ में भी योग दिवस मनाया -----

स्थानीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में विश्व योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर एक्टिव योगा क्लब के सदस्य सनावद से अपनी टीम लेकर बल सदस्यों के बीच योगा किया । तथा उन्होंने कहा कि योग को हमारी जीवनशैली में अवश्य शामिल करना चाहिए । इससे शरीर में स्फूर्ति और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है ।इस अवसर पर कमांडेंट ईलाचंद्र पांडे ने सीआईएसएफ की तरफ से सभी बल सदस्यों, प्रशिक्षणार्थियों एवं एक्टिव योगा क्लब सनावद से आए सभी सदस्यों को योगा दिवस की हार्दिक बधाई दी ।

Post a Comment

0 Comments