Top News

बेटियों की शादी 25 वर्ष उम्र के पूर्व हो और शादी के बाद भी पढ़ाई जारी Daughters should be married before the age of 25 and studies continue even after marriage.

 बेटियों की शादी 25 वर्ष उम्र के पूर्व हो और शादी के बाद भी पढ़ाई जारी

- अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन ने मनाया 29 वाँ स्थापना दिवस 

- त्रिदिवसीय कांफ्रेंस नाकोड़ा जैन तीर्थ पर होगी 


इंदौर, 7 जून । अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फ़ेडरेशन का 29 वाँ स्थापना दिवस संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार जैन,राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र संचेती,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन,पियुष जैन एवं प्रकाश भटेवरा ने केक काट कर मनाया ।

इंदौर, 7 जून । अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फ़ेडरेशन का 29 वाँ स्थापना दिवस संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्रकुमार जैन,राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र संचेती,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन,पियुष जैन एवं प्रकाश भटेवरा ने केक काट कर मनाया ।


कांफ्रेंस चेयरमैन अजय जैन ने इस अवसर पर त्रिदिवसीय कांफ्रेंस की घोषणा करते हुए बतलाया कि कांफ्रेंस राजस्थान में स्थित नाकोड़ा जैन तीर्थ पर होगी जिसमें देश के 140 ग्रुप्स के 1500 मेंबर्स भाग लेंगे ।सभी के ठहरने के लिए रिसोर्ट में एसी कमरों की व्यवस्था रहेगी ।कार्याध्यक्ष अभय बाफना,चेयरमैन कमलेश कोठारी द्वारा बतलाया गया की कांफ्रेंस में चर्चा के प्रमुख मुद्दे होंगे शादी के लिए लड़कियों की बढ़ती उम्र और इसकी वजह से अभिभावकों को योग्य वर ढूँढना मुश्किल हो रहा है ।

अत: यह निर्णय पारित किया जाएगा कि भले ही बेटियाँ पढ़ें किंतु उनकी 23 से 25 वर्ष की उम्र में शादी कर दी जाये और सास ससुर से ससुराल में रहते हुए बहु को पढ़ाने की स्वीकृति मिले।महासचिव सनोज जैन,जिनेश्वर जैन और नरेन्द्र भण्डारी ने जानकारी दी कि 29 सितंबर को प्रभु भक्ति के साथ सुमधुर गानों की प्रस्तुति ग्रुप मेंबर्स द्वारा की जावेगी ।30 सितंबर को सुबह ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन होगा जिसमें देश के सफलतम उद्योगपति सफलता के गुर बतलायेंगे ।

दोपहर के सेशन में सदस्यों की समस्याओं के समाधान के साथ वर्कशॉप होगी।शाम को अवार्ड नाइट के साथ 11 ग्रुप के दंपति सदस्यों द्वारा समाज की समस्याओं को लेकर अलग अलग तरह के प्ले किये जाएँगे ।एक अक्टूबर को ग्रुप मेंबर्स द्वारा भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया जायेगा ।उपाध्यक्ष निखिल चौधरी,कल्पना पटवा,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र नाहर ,प्रचार सचिव पंकज बाफना एवं मानव सेवा चेयरमैन सुनील ताँते ने बतलाया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देश के 140 ग्रुपों ने सात दिवसीय मानव सेवा,गौसेवा,स्वास्थ्य एवं शिक्षा दान पर लगभग 50 लाख रुपए के सेवा कार्य किये।आभार प्रायोजक प्राइम ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गाँधी ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post