वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल का हुआ भूमि पूजन Bhoomi Poojan done at the statue of Veer Shiromani Maharana Pratap

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल का हुआ भूमि पूजन

 बदनावर चौपाटी अब महाराणा प्रताप चौराहे के नाम से जानी जाएगी


राकेश सिंह दबंग देश 

बदनावर/ मंगलवार 11:00 बजे बदनावर के लिए ऐतिहासिक दिन रहा महाराणा प्रताप जयंती पर चैतन्यवीर हनुमान मंदिर परिसर में श्री महाराणा प्रताप का जन्म दिवस मनाया गया साथ ही चौराहे पर स्थित रोटरी पर महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया गया

बदनावर/ मंगलवार 11:00 बजे बदनावर के लिए ऐतिहासिक दिन रहा महाराणा प्रताप जयंती पर चैतन्यवीर हनुमान मंदिर परिसर में श्री महाराणा प्रताप का जन्म दिवस मनाया गया साथ ही चौराहे पर स्थित रोटरी पर महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया गया


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लाडले कैबिनेट मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव राज्यमंत्री श्री राजेश अग्रवाल समाज के वरिष्ठ ठाकुर गिरीश प्रताप सिंह समाज अध्यक्ष अंतर सिंह पवार जनपद अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह सोलंकी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव विधायक प्रतिनिधि ओपी बन्ना राठौर सा समाजसेवी कोक सिंह पवार वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरलाल पाटीदार राजेंद्र सिंह पवार फंदा बापू वार्ड पार्षद जितेंद्र शर्मा और मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा मंचासीन रहे।

महाराणा यूं ही नहीं कहलाए वह सर्वधर्म के लिए उन्होंने अपना सत्ता सुख व परिवार का भी त्याग कर दिया था धर्म की रक्षा के लिए ना कि उन्होंने और उनके परिजनों ने भी कष्ट झेले तभी उनके शौर्य का गुणगान पूरा राष्ट्र करता है।उनके शौर्य का प्रताप चौपाटी पर चारों ओर फैले और आने वाली पीढ़ी उनके शौर्य का अनुसरण कर सके इसलिए रोटरी पर 10 फुट की महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना 3माह के अंदर होना है और अब यह चौपाटी महाराणा चौपाटी के नाम से जानि जाएगी इस हेतु परिषद कार्य योजना बनाएं उक्त बातें अपने संबोधन में श्री दत्तीगांव ने कहीं

साथ ही संबोधन में श्री राजेश अग्रवाल ने भी महाराणा के शौर्य की अनुसरण करने की बात कही

महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते वह सर्व समाज के होते हैं और उन्होंने अपने सारा जीवन राष्ट्र धर्म के लिए त्याग कर दिया

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने महाराणा के जीवन पर प्रकाश डाला संबोधन के पश्चात समस्त अतिथियों ने प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया श्री दत्तीगांव ने गेंति से खोदकर श्रीगणेश किया कार्यक्रम का संचालन युवा राजपूत संगठन के संरक्षक कुंवर भूपेंद्र सिंह जादौन ने किया कार्यक्रम का संयोजन युवा राजपूत संघटन अध्यक्ष कुंवर पोप सिंह राठौर पप्पी बना ने कीया आभार संघटन कोषाध्यक्ष डॉक्टर गोपाल सिंह ठाकुर ने माना

कार्यक्रम में सभी सनातन धर्म प्रेमी जय राजपूताना संघ प्रदेश संयोजक लाखन सिंह जितेंद्र सिंह सिसोदिया मदन सिंह देवड़ा भाजपा नेता धर्मेंद्र शर्मा लक्ष्मण सिंह पवार राजेंद्र सराफ प्रेमचंद्र परमार दिलीप सिंह चौहान विनय पाटीदार राकेश सिंह चौहान प्रवीण चावला प्रदीप पवार प्रीतेश सिंह पवार नारायण सिंह देवड़ा गजेंद्र सिंह डोडिया भईजी बालोदा जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह पिपलीपाड़ा विजय सिंह पवार भानु प्रताप सिंह पवार पवन वैष्णव विवेक शोत्रीय जितेंद्र सिंह देवड़ा महिपाल सिंह पंचकवासा आजेंद्र सिंह झाला लाखन सिंह बड़ा कठोडिया सुरेंद्र सिंह कनवासा महिपाल सिंह चावड़ा विजय गोयल राजू डाक्टर राम जी सीरवी पपू सीरवी आदि बड़ी संख्या मे गण मान्य नागरिक 

उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी प्रीतेश सिंह पवार ने दी

Post a Comment

0 Comments