Top News

मयूर जैन ज्योतिष गौरव अलंकरण अवार्ड से सम्मानित Mayur Jain honored with Jyotish Gaurav Alankaran Award

 मयूर जैन ज्योतिष गौरव अलंकरण अवार्ड से सम्मानित

राकेश सिंह चौहान

बदनावर। प्राच्यविद्या संगठन के तत्वाधान में इंदौर में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश से ज्योतिषयों ने शिरकत की, भारतीय ज्योतिष अधिवेशन में मयूर जैन ढोलाना को ज्योतिष गौरव अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बदनावर। प्राच्यविद्या संगठन के तत्वाधान में इंदौर में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश से ज्योतिषयों ने शिरकत की, भारतीय ज्योतिष अधिवेशन में मयूर जैन ढोलाना को ज्योतिष गौरव अलंकरण अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अधिवेशन में पूरे भारतवर्ष से करीब 422 ज्योतिषियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन ओर भारतीय सेना में आध्यत्मिक सेवा दे रहे प्रेम जी महाराज मुख्य अतिथि थे। साथ ही संस्था की राष्टीय अध्यक्ष आभा जैन, संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री योगेंद्र महंत भी मंचासीन थे ।

संग़ठन के पदाधिकारियों ने ज्योतिषयों का स्वागत किया एवं ज्योतिषियों के शोध को सुना एवं विश्लेषण किया

वही ढोलाना के मयूर जैन गौरव को अपने शोध भाग्यांक मूलांक एवं राशि स्वामी, राशि स्वामी के द्वंदनात्कम ओर मैत्री सम्बंध शोध के लिए ज्योतिष गौरव अलंकर अवार्ड दिया गया।कर्यक्रम इंदौर में आयोजित किया गया था जिसमे  राष्ट्रपति भवन ओर सेना में सेवा देने वाले प्रेम जी महाराज दिल्ली छड़ी वाले बाबा जैसे प्रसिद्ध ज्योतिषयो ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Post a Comment

Previous Post Next Post