राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त के विरोध ने कांग्रेस ने किया संकल्प सत्याग्रह Congress resolves to protest against cancellation of Lok Sabha membership of Rahul Gandhi

 राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त  के विरोध ने कांग्रेस ने किया संकल्प सत्याग्रह

मुकेश खेड़े 

पहले लड़े हम गोरों से अब लड़ेंगे चोरों-रमिंदर भाटिया

बड़वाह—अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित होकर आंदोलन करने पर उतारू दिखाई दे रहे हैं। यह नजारा बड़वाह में भी देखने को मिला ।लेकिन इस कार्यक्रम में भी यूथ कांग्रेस के कई जानेमाने जाबाज युवा नदारत नजर आए । जिन्होंने ब्लाक और शहर की कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10 बजे अंबेडकर प्रतिमा के सामने संकल्प सत्याग्रह किया ।इस दौरान कांग्रेस जनों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर करीब डेढ़ घंटे तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण कर रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की।  

बड़वाह—अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित होकर आंदोलन करने पर उतारू दिखाई दे रहे हैं। यह नजारा बड़वाह में भी देखने को मिला ।लेकिन इस कार्यक्रम में भी यूथ कांग्रेस के कई जानेमाने जाबाज युवा नदारत नजर आए । जिन्होंने ब्लाक और शहर की कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10 बजे अंबेडकर प्रतिमा के सामने संकल्प सत्याग्रह किया ।इस दौरान कांग्रेस जनों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर करीब डेढ़ घंटे तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण कर रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की।

इस मौके वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह भाटिया ने कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि देश में लोकतंत्र की रक्षा और जनता की परेशानियों के लिए सारे के सारे कांग्रेसी एक के बाद एक लगातार आंदोलन करें।

 कांग्रेस के जागरूक और कर्मठ नेताओ ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को षड्यंत्र पूर्वक समाप्ति का ये फैसला भाजपा सरकार की तानाशाही है । जनता की आवाज को उठाने और सरकार से उसके कारनामों पर सड़क और संसद में सवाल पूछने के कारण कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाया जाना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। पूर्व नपा अध्यक्ष बाबूलाल जैन,पूर्व पार्षद शहजाद खान सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। कांग्रेस पार्टी के दमदार मास्टर माइंड नेता रमिंदर सिंह भाटिया ने भी मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से करते हुए, कहा की पहले लड़े हम गोरों से अब लड़ेंगे हम चोरों से का नारा बुलंद किया। उन्होंने कहा की तानाशाही सरकार के राज में चोर को चोर कहना भी अब गुनाह होता दिखाई दे रहा है ।इसका उदाहरण राहुल गांधी को सजा के रूप में देखने को मिल रहा है।

 कार्यक्रम में राणा राजेंद्र सिंह, अखिलेश व्यास, सोहन शाह, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय,कांग्रेस युवा नेता आशीष जैन, सेवादल शहर अध्यक्ष हिम्मत पटेल,श्रीमती पुष्पा शर्मा,  पार्षद प्रतिनिधि अनिल कानूनगो,सुनील चौधरी,पूर्व पार्षद राजू गौहर, जुजर अली, युवा कांग्रेस महासचिव अजहर तंवर आदि ने सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए, रामधुन भजन गाकर महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर साहब के देश में लोकतंत्र को बचाने और सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की है। 

देश के लोकतंत्र पर नहीं आने देंगे आंच -- 

कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर सक्रिय सरकार समर्थक ट्रोल आर्मी पूरे देश में नकारात्मक माहौल पैदा कर रही है।देश ने देखा है कि राहुल गांधी का पहले से माइक बंदकर उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रहे थे। अब साजिश पूर्वक मामला निकालकर सदस्यता समाप्त कर दी । देश इस समय जनता के मुद्दे उठाने, सरकार से सवाल पूछने और देश में फैली नफरत समाप्त करने की कोशिश करने वाले राहुल गांधी के साथ पूरी ताकत से खड़ा है। कांग्रेस जन देश विरोधी ताकतों की ईंट से ईंट बजा देंगे, देश के लोकतंत्र पर किसी भी कीमत पर आंच नहीं आने देंगे।

देश में अब लोकतंत्र खतरे मे चोर को चोर कहना भी गुनाह  -----कार्यक्रम में रमिंदर सिंह भाटिया ने कहा की राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही इसलिए की जा रही है । क्योंकि राहुल गांधी ने सड़क से लेकर किसान, महिला सहित हर वर्ग के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी है।श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने जो हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा निकाली आज उस यात्रा के चर्चे पूरे देश में हैं। केवल राहुल गांधी ही ऐसे नेता हैं जो लोकतंत्र की बात करते हैं।उनकी आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार ने यह पूरा षड्यंत्र रचा है।वर्तमान में हम प्रजातंत्र में जी रहे हैं ना की किसी राजतंत्र में। देश में सबको अपनी बात बोलने और उस बात का जवाब मांगने का अधिकार है लेकिन इस अधिकार पर भी वर्तमान सरकार पाबंदी लगाने का प्रयास शुरू कर चुकी है।अब कांग्रेस पार्टी मोदी की तानाशाही के खिलाफ आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रही है।

Post a Comment

0 Comments