बाबा बैजनाथ महादेव मेले का हुआ समापन Baba Baijnath Mahadev fair ends

 बाबा बैजनाथ महादेव मेले का हुआ समापन

राकेश सिंह चौहान

बदनावर। यहां नगर परिषद की ओर से आयोजित 9 दिवसीय विख्यात श्री बैजनाथ महादेव मेले का रविवार रात समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया गया। 

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र राठौड़, नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पंवार, भाजपा नेता शेखर यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रीतेशसिंह पवार, महिला मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री माध्वीकुंवर सोलंकी, महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल की पूर्व अध्यक्ष हेमलता चौहान, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष निशांतसिंह भाटी सहित अन्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

बदनावर। यहां नगर परिषद की ओर से आयोजित 9 दिवसीय विख्यात श्री बैजनाथ महादेव मेले का रविवार रात समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया गया।

 सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, मेला समिति अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मेला समिति उपाध्यक्ष बबिता चेतन नागल, पार्षद भारती राठौड़, अनिता संतोष चौहान, झन्नूबाई सिरवी, सुखराम देवदा, जगदीश पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि सन्तोष चौहान, दीपक जाधव, चेतन नागल, भेरूलाल डावर सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। मेला समिति अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

इस मौके पर नपाध्यक्ष यादव ने कहा कि यहां नगर परिषद की ओर से आयोजित होने वाले मेले की परपंरा बहुत पुरानी है। 127वें साल को हमने पूरा किया है। मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। यह हमेशा जीवित रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले की शोभा क्षेत्र के आने वाले लोग होते है। इस साल भी लोगो मे काफी उत्साह था। मेले में उमड़ी लोगों की भीड़ को देखते हुए ही हमने मेला 2 दिन ओर आगे बढ़ाया था। भागम भाग की इस दुनिया मे हमे मेला भरपूर आनंदित करता है। यह सिर्फ मनोरंजन ही नही अपितु एक दूसरे से मिलाप का काम भी करता है। कार्यक्रम को शर्मा व राठौड़ ने भी संबोधित किया।प्रमाण पत्र भेंटकर दुकानदारों को किया सम्मानित

इस मौके पर मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ ही झूले, चकरी लेकर आए व्यापारियों व मेले में व्यवस्था संभालने वाले नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार, निकायकर्मी सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार सहायक मेला अधिकारी मुकेश पाठक ने माना।

Post a Comment

0 Comments