Top News

पाटी में बंगाली समाज द्वारा की काली पूजा Kali Worship by Bengali Society in Pati

 पाटी में बंगाली समाज द्वारा की काली पूजा

पाटी से दिपक मालवीया -

पाटी में दीपावली के पावन अवसर पर ओम श्री श्यामा माँ कल्याण समिति पाटी द्वारा काली पूजा का आयोजन किया गया जिसमें पाटी तहसील के समस्त बँगाली समाज सम्मिलित हुवे काली पूजा के अवसर पर बंगाली समाज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल शामिल हुवे एवं समाज के लोगो को इस अवसर पर बधाई दी 

पाटी में दीपावली के पावन अवसर पर ओम श्री श्यामा माँ कल्याण समिति पाटी द्वारा काली पूजा का आयोजन किया गया जिसमें पाटी तहसील के समस्त बँगाली समाज सम्मिलित हुवे काली पूजा के अवसर पर बंगाली समाज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल शामिल हुवे एवं समाज के लोगो को इस अवसर पर बधाई दी


बंगाली समाज के कमलेश मंडल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर माँ काली की पूजा का आयोजन किया गया जिसमें माता की पूजा पाठ कर प्रसादी वितरित की गई एवं साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए समाज के सदस्यों द्वारा रात्रि में काली माता की पूजा की गई जिसके बाद समाज का सहभोज का आयोजन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post