भारत जोड़ो यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण,यात्रा सात दिवसीय चलेगी
बड़वाह /मुकेश खेड़े नवंबर के अंतिम सप्ताह में बडवाह नहर में आने वाली कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में बडवाह ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवम बडवाह शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक बडवाह क्षेत्र के सभी ग्रामो में भारत जोड़ो नफरत छोड़ो पैदल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के मार्गदर्शक प्रसून दस्सानी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विमल जैन ने बताया कि यह यात्रा 1 नवम्बर को ओखलेश्वर धाम हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद प्रारम्भ होगी। जो दोपहर में ग्राम काटकूट पहुंचेगी।काटकूट ग्राम में भ्रमण करने के बाद शाम 7.30 बजे गांधी चौपाल आयोजित कर आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 2 नवम्बर को काटकूट से राजना,बारुल,
सापट, बरझर ,लोंदी, लखनपुरा,जगतपुरा,कदवालिया होते हुए बागफल पहुंचेगी। जहा आमसभा एवम रात्रि विश्राम होगा। 3 और 4 नंवम्बर को यात्रा का विश्राम होगा।
सात नवंबर को होगा यात्रा समापन.....7 नवम्बर को यात्रा के अंतिम दिन बडवाह ग्रामीण में यात्रा निकाली जाएगी।यह पद यात्रा टावर बेड़ी,बजरंग घाट,पीली मिट्टी,दशहरा मैदान,रूपा बेड़ी टोकी पहुंचेगी। जहा गांधी चौपाल के साथ ही भूतेश्वर महादेव के दर्शन कर यात्रा का समापन किया जायेगा।
भारत जोड़ो यात्रा के जिला मीडिया समन्वयक नवरत्न जैन ने बताया कि इस यात्रा के आयोजक ईश्वर चंद दसानी,भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक नरेंद्र पटेल, बडवाह विधान सभा प्रभारी नीलेश रोकड़िया,पूर्व पीसीसी सदस्य अशोक जैन, सोहन शाह,सनावद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इन्दर बिरला, शोभाग पटेल, कांग्रेस पार्षद विष्णु वर्मा , सुनील चौधरी तथा पूर्व पार्षद शहजाद खान है।
तथा कार्यक्रम के संयोजक संतोष मालवीय,महेश सिटोले, रणजीत ठाकुर, एवम नगर कांग्रेस अध्यक्ष विमल जैन है।इस यात्रा को लेकर सभी नेताओं ने यात्रा मार्ग के सभी गावो में जाकर 1 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया
0 Comments