अकोदिया में प्रस्फुटन समिति द्वारा निकली प्रभातफेरीIn Akodia, Prabhat Pheri was organized by the Blossom Committee

 अकोदिया में  प्रस्फुटन समिति द्वारा निकली प्रभातफेरी

 मप्र स्थापना दिवस पर नशा मुक्त अभियान एवं पॉलिथीन मुक्त अकोदिया का संकल्प 

अमर सिंह अकोदिया 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा प्रभात फेरी की रैली से सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत का आगाज अकोदिया में भी जोर शोर के साथ किया गया।

नगर की सड़कों पर प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकालकर सभी विभागों के साथ जनसभा का आयोजन किया ।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा प्रभात फेरी की रैली से सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत का आगाज अकोदिया में भी जोर शोर के साथ किया गया।

1 नवंबर के दिन सुबह 7:00 बजे से अकोदिया में प्रभात फेरी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद  नगर विकास प्रस्फुटन समिति अकोदिया नगर जन उत्थान समिति के सदस्यों ने भारत माता की जय ,मध्य प्रदेश अमर रहे के जयघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली   जनसभा का आयोजन झंडा चौक पर किया।

अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर सामूहिकराष्ट्रगान मध्य/ प्रदेश गान के बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं से समिति के सदस्य द्वारा किया गया।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति अकोदिया/  अकोदिया नगर जन उत्थान समिति के द्वारा अकोदिया नगर में प्रभातफेरी  नगर परिषद प्रांगण से मुख्य मार्गो से होती हुई झंडा चौक पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची । कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रमेशचंद्र मनावत, पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा ,पूर्व नप उपाध्यक्ष नरेंद्र  मेहता , विधायक प्रतिनिधि / नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन शर्मा, अशोक आमले , मांगीलाल पाटीदार,पार्षद राजकुमार परमार, थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर मंच पर मौजूद रहे। मंच से अतिथियों ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए अकोदिया नगर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए सिंगल इस पॉलिथीन प्रतिबंध एवं नशा मुक्त अभियान की बात कही।

। इस कार्यक्रम में अकोदिया नगर के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षक उपस्थित रहे।

प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष हेमंत जयसवाल द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई । कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष राहुल विश्वकर्मा द्वारा किया गया आभार दीपक शर्मा ने माना। मनीष शर्मा ,सुनील सोलंकी, नवीन राठौर, कपिल परमार, कमल साधना राम सिंह धनगर, धनपाल चंदेल, कमल मालवीय, हजारीलाल चौहान आयोजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments