Top News

महामण्डलेश्वर के मार्ग दर्शन में विश्व व पितरो की शांति के लिए हुआ पितृ तर्पण ।Under the guidance of Mahamandleshwar, Pitru Tarpan was done for the peace of the world and ancestors.

 युवा सेवा संघ के तत्वाधान में निःशुल्क पितरो का तर्पण पिंडदान कार्यक्रम में सामूहिक महिला व पुरुषो ने अपने पूर्वजो का किया तर्पण पिंडदान। 

सर्व पितृ अमावस्या पर सभी ने ज्ञात अज्ञात आत्माओं का किया तर्पण पिंडदान।

महामण्डलेश्वर के मार्ग दर्शन में विश्व व पितरो की शांति के लिए हुआ पितृ तर्पण ।

सुनील कवलेचा

नगर के प्रसिद्व बाबा बैजनाथ धाम परीसर पर पवित्र बाणगंगा नदी के घाट पर सर्वपितृ अमावस्या पर रविवार को युवा सेवा संघ आगर मालवा के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क पितृ तर्पण पिंडदान कर पितरों की विदाई की गई। इस दिन जिले में अन्य जगहो पर भी आयोजन किए गए 16 दिनो तक चलने वाले श्राद्व पक्ष में प्रतिदिन लोग अपने पितरो के तर्पण पिंडदान करने उज्जैन, हरिद्वार, गयाजी व अन्य कई जगहो पर जाकर तर्पण पिंडदान करने जाते है इस बार युवा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं नें नगर के साथ ही क्षैत्र के नागरिको के लिए निःशुल्क पितृ तर्पण पिंडदान का आयोजन बाबा बैजनाथ धाम परीसर पर आचार्य पं.बाबुलाल उपाध्याय के सानिध्य में किया गया जिसमें बडी संख्या मे महिला व पुरुषो नें पहुंच कर पिंडदान किया। 

नगर के प्रसिद्व बाबा बैजनाथ धाम परीसर पर पवित्र बाणगंगा नदी के घाट पर सर्वपितृ अमावस्या पर रविवार को युवा सेवा संघ आगर मालवा के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क पितृ तर्पण पिंडदान कर पितरों की विदाई की गई। इस दिन जिले में अन्य जगहो पर भी आयोजन किए गए 16 दिनो तक चलने वाले श्राद्व पक्ष में प्रतिदिन लोग अपने पितरो के तर्पण पिंडदान करने उज्जैन, हरिद्वार, गयाजी व अन्य कई जगहो पर जाकर तर्पण पिंडदान करने जाते है इस बार युवा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं नें नगर के साथ ही क्षैत्र के नागरिको के लिए निःशुल्क पितृ तर्पण पिंडदान का आयोजन बाबा बैजनाथ धाम परीसर पर आचार्य पं.बाबुलाल उपाध्याय के सानिध्य में किया गया जिसमें बडी संख्या मे महिला व पुरुषो नें पहुंच कर पिंडदान किया


पितरो के तर्पण पिंडदान कर आत्मा को शांति मिलती है।। 

बाबा बैजनाथ धाम पर बाण गंगा नदी के किनारे सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर हुए पितृ तर्पण पिंडदान आयोजन में बडी संख्या में लोग अपने पूर्वजों का तर्पण पिंडदान करने पहुंचे। तर्पण पिंडदान करने पहुंचे शिक्षक मोहनलाल राठौर, भूपेन्द्र सिसौदिया,भरत यादव ने बताया कि युवा सेवा संघ द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया गया जो बहुत ही सराहनिय कार्य है कई लोग अपने पूर्वजो का तर्पण करने बाहर नही जा पाते या आर्थिक तंगी के चलते नही कर पाते उन सभी के लिए इस संघ के तत्वाधान में निःशुल्क पितृ तर्पण पिंडदान का आयोजन किया गया पं.बाबुलाल उपाध्याय द्वारा पुरे विधीविधान के साथ सम्पूर्ण क्रियाएं करवाई गई।

सर्व पितृ अमावस्या के कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर ने पहंच कर दिया मार्गदर्शन। 

ंबाबा बैजनाथ धाम में सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर युवा सेवा संघ के तत्वाधान में पितृ तर्पण पिंडदान कार्यक्रम का आयोजन में महामण्डलेश्वर शैलेषानंद गिरी महाराज पहंुचं। युवा सेवा संघ द्वारा उनका पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। महामण्डलेश्वर ने बाबा बैजनाथ मंदिर में पुजन अर्चन कर तर्पण कार्यक्रम में पहुंचे वहा पर उन्होन मार्गदर्शन के साथ आत्मिक रुप से पिंडदान का कुछ समय हिस्सा भी बने। महामण्डलेश्वर ने विदेशो में रह रहे उनके अनुयायियों को पितृ तर्पण पिंडदान का सोशल मिडिया के माध्यम से अवगत कराया। 


पितृ तर्पण पिंडदान महत्व पं. उपाध्याय ने बताया। 

सर्व पितृ अमावस्या के पावन अवसर पर बैजनाथ धाम में युवा सेवा संघ के तत्वाधान में हुए आयोजित पितृ तर्पण पिंडदान के कार्यक्रम का विधी विधान से सम्पन्न कराया गया वही पं. बाबुलाल उपाध्याय द्वारा पूर्वजो के लिए तर्पण पिंडदान क्यो करते है कब करते है किस प्रकार से करते हे इसके बारे में विस्तृत में बताया गया। 


आमला में प्रज्ञाकुंज के सानिध्य में किया गया पितृ शांति के लिए तर्पण पिंडदान। 

जिले के प्रज्ञाकुंज आमला में हर वर्ष की तरह अखिल भारतीय गायत्री परिवार के द्वारा तर्पण की क्रियाएं करवाई गई, जहां शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के द्वारा क्रियाएं करवाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के द्वारा अपने पितरों की आत्मशांति के लिए तर्पण पिंडदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post