शुभ मुुहुर्त में घर व पण्डालो में विराजे विध्नहर्ता। 10दिनों तक होगी गणेश की वन्दना।
दबंग देश संवाददाता आगर मालवा
बुधवार को गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर सम्पूर्ण जिले में काफी उत्साह देखा गया शहर के चिन्ताहरण गणेश मंदिर तालाब के पास , बडा गणेश सारंगपुर रोड, गणेश मंदिर हाटपुरा व अन्य गणेश मंदिरो में साज सज्जा कर विधि विधान के साथ शुभ मूहुर्त में गणेश की स्थापना की गई अब दस दिनो तक गणराज की धुम रहेगी।
वही नगर के घरो व पण्डालो में भी विधी विधान के साथ पुजा अर्चन कर स्थापना की गई इस बार बाजारों मे मिट्टी की बनी प्रतिमा की भी खुब बिक्री हुई। दिनभर नगर के प्रमुख मार्ग पर गणेश की प्रतिमा ले जाने वाले भक्त डिजे की धुन पर बप्पा को झुमते नाचते हुए अपने पण्डाल तक लाए। विशेष रूप से शहर में छोटे बच्चो में इस त्योहार के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। नगर के कई मोहल्लो में बच्चो ने चंदा एकत्रित कर गणेशजी की स्थापना की है।
0 Comments