मित्रता दिवस के मौके पर नगर के युवाओं ने वृक्षों को अपना मित्र बनाने के उद्देश्य से थाना परिसर में पौधरोपण किया।On the occasion of Friendship Day, the youth of the city planted saplings in the police station premises with the aim of making trees their friends.
रवि चौरसिया दबंग देश
गंजबासौदा /एसडीओपी मनोज मिश्रा थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनका महत्व बताया एवम् पर्यावरण बचाने पर जोर दिया। इस मौके पर करण शाह, शुभम ठाकुर , योगेश रघुवंशी , चंचल तमेश्वरी आदि युवा उपस्थित रहे
0 Comments