शाही ठाठ बाट से आज प्रजा का हालचाल जानने पहुचेगे नगराधिपति बाबा बैजनाथ Nagardhipati Baba Baijnath will reach to know the well being of the subjects today with royal glamor

शाही ठाठ बाट से आज प्रजा का हालचाल जानने पहुचेगे नगराधिपति बाबा बैजनाथ

हजारो भक्त करेगे वाटर प्रूफ टेंट में भोजन प्रसादी ग्रहण। 

सुनील कवलेचा आगर मालवा 

बाबा बैजनाथ की शाही सवारी आज नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। शाही ठाठ बाट से नगराधिपति बाबा बैजनाथ भक्तो के हाल जानने नगर भ्रमण पर आएंगे। श्रावण माह के अन्तिम सोमवार को आगर मालवा जिले के दूर दराज क्षेत्रों के साथ ही जिले के समीपवर्ती जिलों से हजारों की संख्या में भक्तजन बाबा बैजनाथ के दर्शन को आयेंगे। शाही सवारी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण, सवारी मार्ग, प्रसादी निर्माण स्थल आदि का मौका मुआयना कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

बाबा बैजनाथ की शाही सवारी आज नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। शाही ठाठ बाट से नगराधिपति बाबा बैजनाथ भक्तो के हाल जानने नगर भ्रमण पर आएंगे। श्रावण माह के अन्तिम सोमवार को आगर मालवा जिले के दूर दराज क्षेत्रों के साथ ही जिले के समीपवर्ती जिलों से हजारों की संख्या में भक्तजन बाबा बैजनाथ के दर्शन को आयेंगे। शाही सवारी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण, सवारी मार्ग, प्रसादी निर्माण स्थल आदि का मौका मुआयना कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


         बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन माह के आखिरी सोमवार को प्रातः 3ः30 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे, 4ः30 बजे पंचामृत स्नान व आरती होगी तथा 5ः00 बजे गर्भ ग्रह में पूजन किया जाएगा। 6ः30 बजे से गर्भ ग्रह में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे। दोपहर 12ः30 बजे गर्भ ग्रह में बाबा बैजनाथ का पूजन किया जाएगा।

 इसके पश्चात् बाबा बैजनाथ रथ में विराजित होंगे। दोपहर 1ः15 से 1ः30 के मध्य सवारी मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी, जो दोपहर 2ः00 बजे तक जेल के सामने पहुंचेगी जहां बाबा बैजनाथ को पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी जाएगी, इसके पश्चात 3ः30 बजे शाही सवारी झंडा चौक छावनी पहुंचेगी, जो गोपाल मंदिर सरकार बड़ा होते हुए रात्रि 11ः00 बजे मंडी प्रांगण में पहुंचेगी जहां सवारी का समापन होगा। सवारी में बाबा बैजनाथ की सवारी का रथ सबसे आगे चलेगा इसके पीछे अन्य झांकियां एवं बैंड- बाजे चलेंगे। शाही सवारी के आगे दुर्गा वाहिनी की 30 बालिकाएं दंड प्रदर्शित करते हुए चलेगी, साथ ही श्रीराम सेना, सवारी के आगे स्वच्छता एवं झाड़ू लगाते हुए ढ़ोल के साथ चलेगी। इस दिन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में भोजन प्रसादी वितरण होगा।

बाबा बैजनाथ की शाही सवारी आज नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। शाही ठाठ बाट से नगराधिपति बाबा बैजनाथ भक्तो के हाल जानने नगर भ्रमण पर आएंगे। श्रावण माह के अन्तिम सोमवार को आगर मालवा जिले के दूर दराज क्षेत्रों के साथ ही जिले के समीपवर्ती जिलों से हजारों की संख्या में भक्तजन बाबा बैजनाथ के दर्शन को आयेंगे। शाही सवारी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण, सवारी मार्ग, प्रसादी निर्माण स्थल आदि का मौका मुआयना कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


 शिव बारात और अपने लाव लश्कर लेकर आकर्षक झांकियों के साथ निकलेंगे अचलेश्वर महादेव

 बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के साथ ही अचलेश्वर महादेव की सवारी इस बार अपने अनोखे अंदाज में पूरे धूमधाम से निकलेगी। इसमें विशेष आकर्षण शिव बारात रहेगी, जिसमें नंदी पर भोलेनाथ और शेर पर विराजित मां दुर्गा रहेगी, इस बार इंदौर की झांकियां और हरियाणा के विशेष बैंड के साथ ही अचलेश्वर महादेव की सवारी में परंपरागत शामिल होने वाला कुछ अलग ही शांत मधुर व क्लासिकल बैंड लोगों को मंत्र मुग्ध करेगा।

युवा सेवा संघ कर रहा भक्तों का स्वागत। 

श्रावण माह में प्रतिदिन नेशनल हाईवे से गुजरने वाले भक्तों के लिए जनपान व चाय की व्यवस्था की जा रही है रविवार को संघ द्वारा उज्जैन जिले के पाट से पहुंची कलश यात्रा और जामली से कलश लेकर पहुंचे हजारों भक्तों को ज्यूस पिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बडी संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजुद रहे। 

शाही सवारी की तैयारी का एसपी ने किया निरिक्षण। 

नगर भ्रमण पर बाबा बैजनाथ के पहुंचने से पहले प्रशासन भी पुरी तरह तैयार है रविवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने नगर के प्रमुख चौराहा और सवारी मार्ग का जायजा भी लिया। वहां सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था के मद्देनजर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई। पुरानी कृषि उपज मंडी में 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी चल रही है। यहां भक्तों सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी द्वारा भोजन व्यवस्था में सहयोग दिया जा रहा है।

नपा कर्मचारी कर रहे नेशनल हाईवे की बन्द पडी स्ट्रीट लाईट चालु

आज शाही सवारी की पहले ही नगर पालिका कर्मचारी सफाई के साथ ही नगर के प्रमुख मार्ग नेशनल हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाईट जो बन्द है उन्हे चालू कर रहे है। कर्मचारी सुबह से ही नगर की स्ट्रीट लाईट को दुरस्त करने में जुटे हुए है।

Post a Comment

0 Comments