जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विद्यार्थियों को निःशुल्क सायकिल का वितरण
बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने शासकीय हाई स्कूल सजवानी में शासन की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत पात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क सायकिल का वितरण विद्यार्थियों को इसलिए किया जा रहा है कि अन्य ग्रामों से पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का साम
ना ना करना पड़े । साथ ही विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ सके। बालिकाओं की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए इसलिए प्रदेश की सरकार द्वारा निःशुल्क सायकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले अन्य ग्रामों से आने वाले विद्यार्थियों को सायकिल का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संजीव वर्मा, डीपीसी श्री एसएस तोमर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पप्पू पटेल व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भूपेन्द्र गोयल, सजवानी ग्राम सरपंच दिलीप, संस्था प्राचार्य श्री खांन एवं ग्राम के वरिष्ठजन व समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments