पहले सावन सोमवार को हजारों भक्तो ने किए बाबा बैजनाथ के दर्शन।
सुनील कवलेचा आगर मालवा।
नगर के प्रसिद्व बाबा बैजनाथ महादेव का सावन के पहले सोमवार को भांग,ड्रायफुट व फूलों से मनमोहक श्रंगार किया गया सुबस से ही मंदिर में झमाझम बारीश में भक्त बाबा की एक झलक पाने को पहुंच रहे थे बारिश पर आस्था भारी रही जिसके चलते मंदिर परीसर में दिनभर भक्तों की भीड रही।
कतार में लग कर किए भक्तो नें दर्शन। बारीश पर आस्था दिखी भारी।
सावन माह के पहले सोमवार को महिला पुरूष लाईन मंे लग कर घंटों कतार में लगकर बाबा बैजनाथ के दर्शन किए। भक्तों का दर्शन का यह दौरा दिनभर चलता रहा। मंदिर में सुबह से पूजन व महाअभिषेक किया गया दोपहर बाद बाबा बैजनाथ का मनमोह श्रृंगार कर किया गया। सावन माह मेें बाबा के दर्शन करने दुर दुर से हजारों भक्त दर्शन करने पहुंचते है पहले सोमवार को बारिश के चलते भी बडी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच। सुबह से बारीश का दोर चला जो करीब 11 बजे तक चला इसके बाद शाम को 5 बजे से फिर बारीश शुरु हो गई । पर भक्तो का दर्शन करने का सिलसिला चलता रहा।
0 Comments