नेशनल हाईवे सडक निर्माण ठेकेदार की लापरवाही मंदिर व खेतो में घुसा पानी।Negligence of National Highway road construction contractor Water entered the temple and fields.

 नेशनल हाईवे सडक निर्माण ठेकेदार की लापरवाही मंदिर व खेतो में घुसा पानी। 

आनन फानन में जेसीबी बुलाकर करवाई पानी की निकासी।

सुनील कवलेचा आगर मालवा।

क्षैत्र में चल रही लगातार बारीश के चलते नेशनल हाईवे 552जी पर सुसनेर रोड पर सडक निर्माण ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण के चलते सर्विस रोड बनाया गया था पुलिया का कार्य पूर्ण होने के बाद सर्विस रोड को बन्द कर दिया परन्तु पुलिया के निचे से पानी निकलने की समुचित निकासी नही की गई जिसके चलते क्षैत्र में देर रात से हो रही बारिश का पानी सडक किनारे बने हनुमान मंदिर, कुटिया के साथ ही खेतों में पानी घुस गया। इस प्रकार पानी घुसने से सडक निर्माण ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड रहा है खेतों में पानी भरा रहने से सोयाबीन की फसल को नुकसान होने की सम्भावना है।

क्षैत्र में चल रही लगातार बारीश के चलते नेशनल हाईवे 552जी पर सुसनेर रोड पर सडक निर्माण ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण के चलते सर्विस रोड बनाया गया था पुलिया का कार्य पूर्ण होने के बाद सर्विस रोड को बन्द कर दिया परन्तु पुलिया के निचे से पानी निकलने की समुचित निकासी नही की गई जिसके चलते क्षैत्र में देर रात से हो रही बारिश का पानी सडक किनारे बने हनुमान मंदिर, कुटिया के साथ ही खेतों में पानी घुस गया। इस प्रकार पानी घुसने से सडक निर्माण ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड रहा है खेतों में पानी भरा रहने से सोयाबीन की फसल को नुकसान होने की सम्भावना है।

आनन फानन में जेसीबी बुलाकर करवाई पानी की निकासी।

क्षैत्र में चल रही लगातार बारीश के चलते नेशनल हाईवे 552जी पर सुसनेर रोड पर सडक निर्माण ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण के चलते सर्विस रोड बनाया गया था पुलिया का कार्य पूर्ण होने के बाद सर्विस रोड को बन्द कर दिया परन्तु पुलिया के निचे से पानी निकलने की समुचित निकासी नही की गई जिसके चलते क्षैत्र में देर रात से हो रही बारिश का पानी सडक किनारे बने हनुमान मंदिर, कुटिया के साथ ही खेतों में पानी घुस गया। इस प्रकार पानी घुसने से सडक निर्माण ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड रहा है खेतों में पानी भरा रहने से सोयाबीन की फसल को नुकसान होने की सम्भावना है।

मंदिर व खेतो में पानी घुसने की खबर लगते ही निर्माण एजेंसी की जेसीबी मौके पर पहुची और पानी की निकासी के लिए रास्ता बनाने में जुट गई। एजैंसी के ठेकेदार द्वारा सडक निर्माण में कई जगह पानी की समुचित निकासी नही करने के चलते कई किसानों के खेतों में पानी घुसा हुआ है। 

कुटिया में घुसा पानी सुरक्षित जगह पहुचे पंडित। 

मंदिर में पानी घूसने के साथ ही उसके सामने बनी कुटिया में रहने वाले पंडित कुटिया में पानी घुसने के कारण बाहर निकल कर एक पट्टी पर आकर खडे हो गए वहा पर पानी नही भरा हुआ था।

Post a Comment

0 Comments