बुरहानपुर बीजेपी का 388 वोटों से माधुरी पटेल जीती।Madhuri Patel of Burhanpur BJP won by 388 votes.

बुरहानपुर बीजेपी का 388 वोटों से माधुरी पटेल जीती।

 बुरहानपुर। बुरहानपुर नगर निगम चुनाव में आखिरी दौर की मतगणना तक बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ की धड़कने बढ़ती घटती रही, कई चरणों की मतगणना में कांग्रेस प्रत्यशी ने लगातार बढ़त बना रखी थी।



 लेकिन आखिरी राउंड की मतगणना में बड़ा उलटफेर हो गया, बीजेपी प्रत्याशी माधुरी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज इस्माइल अंसारी को कड़े मुकाबले में मात्र 388 मतों से पराजित किया। 

Post a Comment

0 Comments