कांग्रेस के विजयी पार्षदो व चुनाव संचालक श्री कोचट्टा का सम्मान।.....
दबंग देश संवाददाता जावरा।
नगरपालीका के सम्पन्न हुँए चुनाव मे कांग्रेस के सभी विजयी पार्षदो व चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा का सम्मान करते हुँए पुर्व ग्रहमंत्री भारतसिंह ने कहाँ कि चुनाव जीतने के बाद हमारी बहुत जवाबदारी बढ गई है । शहर के मतदाताओं ने भाजपा को नकारते हुँए हमे पुर्ण बहुँमत से जिताया है ।अब हमे पुरी ईमानदारी के साथ चुनावी धोषणा पत्र मे किये गये एक एक वादों को प्राथमिकता के आधार पर पुरा करना है। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुँए पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद युसुफ कडपा ने कहा कि पहले भी हमने जनता के आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण कार्यों को पुरा करने मे कोई कसर बाकी नहीं छोडी है काम करके जनता का विश्वास जीता है।
समारोह को सम्बोधित करते हुँए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाँ एच. एस. राठौर पुर्व जनपद अध्यक्ष हिम्मतसिंह श्रीमाल, जिला बुथ प्रभारी वरूण श्रौत्रिय , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा व युवा नेता नीतिराज सिंह ने कहा कि हमारे 16 पार्षद उम्मीदवार जीते है व 14 साथी भी बहुत कम अन्तर से हारे है किन्तु नगरपालिका मे सरकार हमारी बनरही है अतः हम सभी को एक जुट होकर नगर का विकास करना है तथा एकजुट होकर सर्वानुमति से अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व समितियो के चेयरमेन का चुनाव करना है। ताकि जो विश्वास जनता ने हमे बहुमत देकर किया है उसपर हम खरे उतरे।चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा का श्री सिंह सहीत सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनो व पार्षदो ने फुलमालाओ से भव्यता के साथ आत्मिय सम्मान किया तथा बधाइयाँ दी।
चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा ने अपने स्वागत के जवाब मे कहा कि यह नगरपालिका चुनाव मेरे लिये चुनौती थी क्योंकि विगत लगभग 12,13 वर्षों से नगरपालिका पर भाजपा का राज था व प्रदेश मे भी भाजपा की सरकार है फिर भी मेने चुनौती स्वीकार की क्योंकि मुझे अपने वरिष्ठ कांग्रेसजनो व पुर्व ग्रहमंत्री भारतसिंह व अपने जाबांज कांग्रेस के जुझारू कार्यकर्ताओं के पुरे साथ का विश्वास था।पहले भी मै जब ब्लाक कांग्रेस का अध्यक्ष था तब मेने पुर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन व पुर्व कृषि मंत्री स्व. महैन्द्र सिंह कालूखेड़ा का चुनाव संचालक भी मे ही था तब दोनो को भारी बहुमत से चुनाव सभी के सहयोग से जीताया था। आपने नगरपालिका का चुनाव जितने मे सभी साथियों के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए जीत का श्रैय सभी को दिया।इस अवसर पर चुनाव के विशेष सहयोगी जम्बू कुमार गंगवाल का भी स्वागत श्री सिंह ने किया।
स्वागत समारोह मे विजेता सभी उम्मीदवार पार्षद क्रमशः सुशील कोचट्टा, अनम मो.युसूफ कडपा, सईदा पेपा पहलवान, रशीदा एहमद, मुस्तकीम मंसूरी, नरगिस इमरान इब्राहिम भाई ,इरफान मुबारीक हुसेन गड्डू, लोकेश विजवा, श्रीमती नितू ओमप्रकाश पप्पू चारोडिया,अकीलीमा अमीरभाई, कन्हैयालाल काना हाडा, श्रीमती अफरोज शोकत , सूलेमान मोहम्मद, श्रीमती रामकुँवर गोरधन, आसीफ कबाडी,व कविता अनिस राजेंद्र कल्याणे के साथ ही हारे हुए सभी उम्मीदवारो का क्रमशः ललवानी, फोजीया बी, बब्बुभाई , हरिशनिम्बे, विक्रमसिंह,गगन मीणा, शैलेंद्र सिंह चोहान, प्रमचंद,आशीष चोरडीया, ओमप्रकाश धाकड,नन्दकिशोर राठोर ,अजीर्जुरहमान पठान आदि का भी सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनो ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अभय सुराणा ने किया । अन्त मे आभार अंकित ललवानी ने माना उक्त जानकारी सह चुनाव संचालक महैन्द्र गंगवाल ने दी।
0 Comments